IPL 2022, SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस कर सकते हैं बड़ा बदलाव, जानिए RCB की प्लेइंग XI

By Akash Ranjan On May 8th, 2022
IPL 2022, SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस कर सकते हैं बड़ा बदलाव, जानिए RCB की प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 (IPL) का 15वें सीजन में सुपरसंडे का महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। ये आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला होगा, जो 8 मई को खेला जाने वाला है। इस सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती नजर आएगी।

इससे पहली बार जब बैंगलोर हैदराबाद (RCB vs SRH) से टकराई थी तो केन की ऑरेंज आर्मी ने फाफ एंड कंपनी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में फाफ एंड कंपनी ऑरेंज आर्मी से करारी हार का बदला ज़रूर लेने की कोशिस करेंगे। तो देखने हैं कि ऑरेंज आर्मी के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन (RCB Playing XI) क्या होने वाली है।

क्या RCB करेगी अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव?

बीते कुछ मैचों से RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पारी की शुरुआत करते दिख रहे है। दोनों स्टार बल्लेबाज़ इस ऑर्डर में ठीक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने टीम को काफ़ी अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

इस मुकाबले में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी। वहीं, विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 30 रन बना कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट दोनों पर भरोसा दिखा कर एक बार फिर फाफ और विराट को ओपनिंग के लिए रवाना कर सकती है।

RCB के ये दोनों खिलाड़ी है फॉर्म में

बैंगलोर टीम के बल्लेबाज़ी आर्डर में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद टीम की रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ही शाहबाज ने शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वहीं दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई अहम मुकाबले जीत दिलाये है। बैंगलोर की टीम की सबसे बड़ी ताकत यह है की ये दोनों कमाल के बल्लेबाज़ इन दिनों टॉप फॉर्म में चल रहे है।

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पॉसिबल प्लेइंग-XI

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

Tags: RCB vs SRH), आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,