IPL 2022: RCB का नया कप्तान बना विराट कोहली का बहुत अच्छा दोस्त, डिविलियर्स और कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बात

By Aditya tiwari On March 12th, 2022
RCB

लंबे समय से आईपीएल टीम आरसीबी (RCB) अपने कप्तान की तलाश कर रही थी. जिसके कारण कई बड़े खिलाड़ी रेस में नजर आ रहे थे. लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए टीम के नया कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का बहुत अच्छा दोस्त है. जिसके लिए एबी डिविलियर्स (AB DE VILLIERS) और विराट कोहली ने दिल छू लेने वाली बात कही है.

RCB का नया कप्तान बना विराट कोहली का बहुत अच्छा दोस्त

FAF DU PLESSIS

मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियो पर बड़ी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा था. जिसमें टीम कप्तान की भी तलाश चल रही थी. ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) और फाफ डू प्लेसिस इस रेस में नजर आ रहे थे. लेकिन अब टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज आईपीएल बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) को अपना कप्तान बनाया है.

इस रेस में वो मैक्सवेल से आगे निकाल गए. वहीं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के साथ उनके अच्छे दोस्ती टीम को बहुत ज्यादा फायदा पंहुचा सकती है. वहीं इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में अब दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) और जोश हेजलवुड भी नजर आने वाले हैं. ँ

फाफ डू प्लेसिस के कप्तान बनने पर बोले विराट और डिविलियर्स

AB DE VILLIERS

 

लंबे समय से RCB टीम की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने पिछले साल इस पद को छोड़ दिया था. अब वो फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) के कप्तान बनने पर खुशी जता रहे हैं. जिसके साथ ही कोहली ने कहा कि- “मैं फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, उनके साथ साझेदारी करने का इंतजार नहीं कर सकता.” 

वहीं टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और विराट कोहली और फाफ के बहुत अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स (AB DE VILLIERS) ने भी बहुत खुशी जताई है. एबी ने वीडियो के जरिए कहा कि-

“मैं फाफ डू प्लेसिस के लिए बहुत खुश हूं, मेरे लिए इसमें कोई संदेह नहीं था कि जब उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को नीलामी में चुना तो कप्तान कौन था.”

 

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

Tags: आईपीएल 2022, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली,