RCB ने इस खिलाड़ी को सीजन में लगातार किया नजरअंदाज, इंग्लैंड में जाकर बल्ले से मचा रहा है कोहराम

By Twinkle Chaturvedi On June 6th, 2022
Harshal Patel

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ENGLAND CRICKET BOARD) द्वारा विटालिटी ब्लास्ट टी-20 लीग (VITALITY BLAST T-20) चलाई जाती हैं। कल का मैच यॉर्कशायर विकिंग्स (YORKSHIRE VIKINGS) और डरहम के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB) का एक खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बल्ले से आग बरस रहा था। वो थे डेविड विली, डेविड को आरसीबी (RCB) की टीम में सिर्फ 4 मैच खेलने को ही मिले थे। जिसमें वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे। लेकिन टी-20 ब्लास्ट में डेविड ने कहर मचा कर रखा हुआ हैं।

टी-20 ब्लास्ट में डेविड विली ने मचाया कोहराम

David Willey appointed Yorkshire T20 captain after accepting double England World Cup rejection | The Cricketer

इंग्लैंड के लीग विटालिटी ब्लास्ट में RCB के खिलाड़ी डेविड विली यॉर्कशायर की टीम की ओर से खेल रहे थे। शुक्रवार को यॉर्कशायर डरहम के खिलाफ खेल रही थी। डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य यॉर्कशायर को दिया। 207 रनों का लक्ष्य बड़ा ही मुश्किल लग रहा था। लेकिन डेविड विली ने अपने बल्ले के जादू से सब आसान कर दिया और 75 रन की पारी खेल 18वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यॉर्कशायर ने शुरूआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। एडम लिथ ने 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिर उसके बाद डेविड विले ने 29 गेंदों में 192.31 के स्ट्राइक रेय के साथ 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली। और अपनी टीम को शानदार जीत दिलवाई।

RCB में ऐसा रहा था डेविड विली का प्रदर्शन

RCB vs KKR: David Willey Takes Spectacular Catch Running Backwards To Dismiss Nitish Rana. Watch | Cricket News

डेविड विली आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। उन्होने RCB के लिए सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले हैं। आरसीबी इस साल एलिमिनेटर में हारने के रिकॉर्ड को तोड़कर क्वालिफायर-2 में पहुंची थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स से हारकर टीम फाइनल से एक कदम दूर और ट्रॉफी जीतने से फिर पीछे रह गयी।

इस साल टीम के कई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें और मौके नहीं मिले। उन्हीं मे से एक खिलाड़ी हैं डेविड विली। डेविड 4 मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बना पाए और 1 विकेट ही ले पाए और इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में और मौके नहीं मिले हैं।

Tags: आईपीएल 2022, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, डेविड विली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विटालिटी टी-20 लीग,