Ravindra Jadeja ने कपिल देव को सुनाई खरी-खरी, बोले “टीम में नहीं है कोई अहंकार…”

By Sameeksha dixit On August 1st, 2023
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया का ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. ये मुकाबला बेहद ही खास रहा है. इसके पीछे का कारण है की टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला हो. ऐसे में अब रविंद्र जडेजा और कपिल देव का बयान जमकर वायरल हो रहा है. कपिल देव ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है. आइए आपको बताते हैं की आखिर पूरा मामला क्या है.

Ravindra Jadeja ने कपिल देब के इलज़ाम का दिया जवाब

मिली जानकारी के मुताबिक, वैसे तो जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के नामी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. जडेजा के मुंह से निकला एक-एक शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है. लेकिन अब ऐसे में वो कपिल देव से सीधे भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर अहंकारी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को अहंकारी कह दिया था. अब इसका जवाब जडेजा ने अपने अंदाज़ में दिया है.

जड्डू और कपिल देव के बीच छिड़ी जंग

एक तरफ हैं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और दूसरी तरफ हैं टीम इंडिया के शानदार मौजूदा खिलाड़ी. दोनी के बीच अब जंग छिड़ गई है. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा है की,

“एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम संयोजन के साथ नए प्रयोग करने और खिलाड़ियों को अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाने का यह सही समय है. इससे आपको एक अच्छा विचार मिलता है कि टीम का संतुलन कैसा होना चाहिए और सही संयोजन क्या होगा. अगर हमें कोई बदलाव करने की जरूरत है, तो यह सही समय है. हम जानते हैं कि हम एक मैच हार गए हैं, लेकिन अगर आप अलग-अलग चीजें आजमा रहे हैं तो ऐसा हो सकता है.”

 

 

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid ने एशिया कप के फाइनल को लेकर कर दी भव‍िष्यवाणी, कहा भारत-पाकिस्तान में होगा शानदार फाइनल

Tags: कपिल देव, रविंद्र जडेजा,