Rahul Dravid ने एशिया कप के फाइनल को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा भारत-पाकिस्तान में होगा शानदार फाइनल

Rahul Dravid: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है. 12 जुलाई से टीम इंडिया का दौरा वेस्टइंडीज के शुरू हो चुका है. इस बार टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. तो वहीं 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज टीम का क्रिकेट स्तर तेजी से नीचे गिरा है. टीम इंडिया के परिपेक्ष से इस बार का दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है. अब इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप खेलने जा रही है. ऐसे में राहुल द्रविड़ अहम बात कही है. आइए आपको बताते हैं की टीम के हेड कोच ने क्या कहा है.
Rahul Dravid के इस स्टेटमेंट के बाद दर्शकों में दिख रहा गजब का उत्साह, ऐसा होगा फाइनल
मिली जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. एशिया कप को लेकर सब बहुत उत्सुक हैं.
बता दें की, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का किसी बीच एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने एशिया कप के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. इस भविष्यवाणी के बाद टीम इंडिया के फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. वैसे भी इंडिया-पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा हॉट माना जाता है.
हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगा एशिया कप
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप खेला जाएगा. एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से मुल्तान में होगी, जिसमें मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा.
यह टूर्नामेंट ICC वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम होगा. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच (Rahul Dravid) ने कहा है की, एशिया कप जीतना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. इसी के साथ राहुल द्रविड का मानना है की फाइनल मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला है.
Tags: टीम इंडिया, राहुल द्रविड़,