IND vs SL: रविंद्र जडेजा ने बताया क्यों रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने उन्हें पूरा नहीं किया शतक, जवाब जीत लेगा फैंस का दिल

By Aditya tiwari On March 6th, 2022
रविंद्र जडेजा

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) एक समय बल्ले के साथ इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने पारी घोषित करके उन्हें इतिहास रचने से रोक दिया. जिसपर बड़े सवाल भी खड़े हुए, लेकिन अब इस बारे में बताते हुए रविंद्र जडेजा ने दिल जीत लेने वाली बात कही है.

रविंद्र जडेजा ने बताया क्यो टीम ने उन्हें इतिहास रचने से रोका

रविंद्र जडेजा

बल्लेबाजी करते हुए एक समय रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) नाबाद 175 रन बना कर खेल रहे थे. जहाँ पर वो 200 रन बनाकर इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े थे. लेकिन उसी समय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने पारी घोषित कर दी. जिससे वो ऐसा नहीं कर सके. अब इसके पीछे की वजह बताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद जडेजा ने कहा कि-

” मैंने उन्हें (टीम को) बताया कि पिच पर ‘वैरिएबल बाउंस’ है और गेंदों ने भी टर्न करना शुरू कर दिया है.  इसलिए मैंने एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है. मैंने सुझाव दिया कि हमें अब उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए. वे (श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज) पहले ही दो दिन में पांच सेशन तक फील्डिंग करते हुए थक चुके थे. इसलिए उनके लिए आते ही बड़े शॉट खेलना और लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहना आसान नहीं था. इसलिए योजना पारी जल्द घोषित करने और प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों की थकान का फायदा उठाने की थी.”

टीम के लिए और बेहतर करना चाहते हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) अभी और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. मोहाली टेस्ट मैच की स्थिति बताते हुए जडेजा ने कहा कि-

” जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो ऐसी कुछ गेंद थी जो टर्न हो रही थीं और नीची रह रही थीं, पिच पर खुद का ‘वैरिएशन’ था’. गेंद स्टंप पर रखने की योजना था और अगर हम ऐसा करते तो यह सीधी जाती या फिर उसी जगह से टर्न लेती, ऐसा ही हुआ.

मेरी पहली गेंद (करुणारत्ने को) टर्न हुई और दूसरी गेंद पर मैंने सोचा कि मैं चौथे स्टंप पर गेंद फेंकूंगा और अगर यह टर्न हुई या नीची रही तो एक विकेट लेने का मौका हमेशा था. मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं तो हर मैच में अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं. जब मुझे रन जोड़ने का मौका मिलता है तो मैं मौके को प्रदर्शन में तब्दील करने की कोशिश करता हूं. अपनी इस पारी से बेहद खुश हूं.”

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,