ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, मैच विनर खिलाड़ी फिट होकर टीम से जुड़ा

By Adeeba Siddiqui On February 2nd, 2023
रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पिछले लंबे समाय से भारतीय टीम से बाहर बने हुए हैं. उनके टीम से बाहर होने के पीछे की वजह उनकी इंजरी थी. वहीं अब लंबे समय के बाद चोट से उभरने के बाद अब रवींद्र जडेजा वापस टीम में आने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 9 फरवरी से होने वाला है.

संभावनाएं हैं की रवींद्र जडेजा इस सीरीज से भारतीय टीम में अपनी वापसी करेंगे. भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए रवींद्र जडेजा की तैयारियां जारी है. वहीं फिलहाल जडेजा को टीम में वापसी के लिए एनसीए से मंजूरी मिल गई है. वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं और उनकी टीम में वापसी होगी या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.

सौराष्ट्र के लिए खेला था मैच

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भारतीय टीम से दूर बने हुए थे लेकिन हाल में उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलते देखा गया था जहां वो सौराष्ट्र की टीम के और से एक मैच खेलते दिखे थे. इस मैच में जडेजा ने 41.1 ओवर डाला था और 7 विकेट किए थे. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से जडेजा ने अपनी दुरुस्ती का प्रमाण दे दिया है और उन्हें भी इस मैच को खेल कर काफी आत्मविश्वास महसूस हुआ था और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया था.

रवींद्र जडेजा की फिटनेस को देखते हुए एनसीए ने उनके साथ रणजी ट्रॉफी के दौरान एक फिटनेस कोच भी रखा हुआ था जो जडेजा की फिटनेस का इंस्पेक्शन कर रहे थे. वहीं अब इसी कोच ने जाकर एनसीए को रवींद्र जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट सौंपी है.

अय्यर को लेकर अभी भी संदेह

जहां एक और रवींद्र जडेजा को लेकर बात साफ है की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. तो वहीं दूसरी ओर भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं हुआ है की वो दुरुस्त होकर वापसी करेंगे या नहीं. श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोट लगी थी और अभी भी वो अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं.

उनकी पीठ के निचले हिस्से में अभी भी सूजन है. इसी सब को देखते हुए उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी नहीं कराई जा रही है. हालांकि अभी इसको लेकर कुछ साफ नहीं है, सीरीज के आगाज में फिलहाल वक्त है और एनसीए अभी उन पर निगरानी बनाए हुए है. अगर उनकी फिटनेस में कुछ सुधार होता है और वो सीरीज से पहले फिट हो जाते हैं तो उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा सकती है.

Tags: एनसीए, रणजी ट्रॉफी, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर,