रविचंद्रन अश्विन से डरकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बदल दिया अपना गेम, बताया कैसे करेंगे भारत में बेहतर

By Tanu Chaturvedi On January 23rd, 2023
रविचंद्रन अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज अगले महीने 9 फरवरी से खेली जाएगी। टीम ऑस्ट्रेलिया को फरवरी में जो सीरीज खेलनी है उसके लिए उन्हें टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से डरना होगा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह हैं रविचंद्रन अश्विन।

रविचंद्रन अश्विन का ऐसा है गेम

कंगारू टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन से हरे हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत की पिचों पर दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक हैं, जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख देते हैं। टेस्ट मैचों में अश्विन के नाम रिकॉर्ड 449 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट मैचों में अश्विन ने 30 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं। अश्विन ने 7 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने कही ये बात

28 साल के मार्नस लाबुशेन ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से टीम इंडिया के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा,

“भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज से ही मैंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि अश्विन का कैसे सामना किया जाए। मैंने अश्विन के बारे में, जो कुछ सुना है और उसने मुझे जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसके कारण मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है।”

उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के लिए कहा कि,

“मैंने कोशिश करने और पिछली बार फ्लॉप होने के बाद काफी सोच-विचार करने प्लान बनाया है। यह शतरंज का एक प्यारा खेल होने जा रहा है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं।”

कब और कहां होगा ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से नागपुर में होगा। दूसरा टेस्ट मैच, 17-21  फरवरी को दिल्ली में और तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला में होगा। चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, अहमदाबाद में होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे से मुंबई में,दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च को विशाखापत्तनम और तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च को चेन्नई में होगा।

Tags: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन, रविचंद्रन अश्विन,