Ravi Shastri क्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच! खुद बताया मामले की सच्चाई

By Satyodaya On September 17th, 2022
Ravi Shastri क्या फिर से बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच! खुद बताया मामले की सच्चाई

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बोला है कि वह अब फिर से कोचिंग में लौटने का मन नहीं बना रहे हैं। शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में बहुत अच्छा रहा। पर इस दौरान खाते में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं आई। राष्ट्रीय लीजेंड क्रिकेट में वो कमिश्नर हैं और कमेंट्री कर रहे हैं वह 2017 में पहली बार टीम इंडिया के कोच बने थे। फिर साल 2019 में दूसरी बार इस पद के लिए उनको नियुक्त किया गया। पिछले साल दिग्गज राहुल द्रविड़ को हेड कोच भारतीय टीम का बनाया गया।

इस तरह लूंगा खेल का मजा

रवि शास्त्री ने चुनी पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11, जानें उमरान और अर्शदीप में से किसे दिया मौका

रवि शास्त्री ने बोला कि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा और विदेशों में टेस्ट फॉर्मेट में बढ़िया खेल दिखाया। फिलहाल शास्त्री फिर से कोचिंग में लौटने का मन नहीं बना रहे हैं। हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है और वह फिर से कमेंट्री करना चाह रहे हैं और कर भी रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा कोचिंग करियर खत्म हो चुका है। मैंने 7 साल जितना करना था कर लिया अगर मैं कुछ कोचिंग करूंगा तो यह ग्रासरूट पर होगा। अब मैं खेल को दूर से देख लूंगा और इसका आनंद लूंगा।

नहीं मिली कोई आईसीसी ट्रॉफी

60 साल के हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, सोशल मीडिया में दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस ने लगाया बधाईयों का तांता

2017 में रवि शास्त्री को जब पहली बार हेड कोच बनाया गया था फिर 2019 में 16 अगस्त को दोबारा इस पद पर नियुक्त हुए। उनके मार्गदर्शन में भारत ने बीते साल t20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन कोई भी किताब हासिल नहीं हुआ। शास्त्री की ही कोचिंग में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उसको हराया। इसके अलावा इंग्लैंड को भी मात दी। फिलहाल वह संन्यास ले चुके हैं क्रिकेटरों की लीजेंडरी लीग में वो जिम्मेदारी निभा रहे है।

शास्त्री का करियर

रवि शास्त्री बनाम आस्ट्रेलिया 1992

अगर रवि शास्त्री के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में बात करें तो यह करीबन 11 साल का रहा। उन्होंने 1981 के फरवरी माह में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। इसी साल नवंबर में वह अहमदाबाद इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेले अपना आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 1992 में खेला था। शास्त्री ने टेस्ट में 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाकर टोटल 3830 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए। उन्होंने वनडे में 4 शतक, 18 अर्धशतक लगाकर 3108 रन बनाएं। 129 विकेट उन्होंने लिए।

इसे भी पढ़ें-Umesh Yadav: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए टीम इंडिया के गेंदबाज़ उमेश यादव हुए चोटिल, इस बड़े टूर्नामेंट से हो गए बाहर

Tags: टीम इंडिया, रवि शास्त्री,