IND vs NZ: विराट-रोहित और सिराज के स्वागत के लिए तैयार है रायपुर, बड़े रिकॉर्ड्स पर है भारतीय टीम की निगाहें

By Adeeba Siddiqui On January 20th, 2023
रायपुर

रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच हो चुका है जिसमे भारत ने जीत हासिल करी थी. वहीं अब 21 जनवरी को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला है. ये दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. सीरीज में भारत 1–0 की बढ़त से आगे बनी हुई है. वहीं अब दूसरे मैच में एक और जीत हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी. वहीं बात करें न्यूजीलैंड की टीम की तो वो सीरीज में अगला मैच जीत कर बराबरी करना चाहेगी. दोनो टीमें इस मैच के लिए रायपुर पहुंच चुकी है जहां इनका स्वागत किया गया है.

रायपुर में होगा दूसरा वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनो टीमों की स्क्वाड रायपुर पहुंच चुकी है और अब अपनी तैयारियों में लग जाएगी. रायपुर में इन टीमों के बीच की वनडे सीरीज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारत और न्यूजीलैंड दोनो ही टीमों का रायपुर में अच्छा स्वागत किया गया है और टीमें रायपुर के होटल मेरिएट में रुकेंगी.

ग्राउंड में लेजर शो का आयोजन

भारत न्यूजीलैंड के बीच का ये दूसरा वनडे मैच शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाना है, इस स्टेडियम में दुसरे मैच के अंत के बाद इंटरनेशनल लेवल पर लेकर शो होगा. मैच से पहले इस स्टेडियम की दो पिचों को बीसीसीआई ने अपने अंडर में लिया है जहां पर कल से भारत और न्यूजीलैंड की टीम का अन्य शुरू होगा. स्टेडियम में फर्टिलाइजर्स के साथ साथ कई अन्य लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. रायपुर में सुरक्षा के इंतजाम हार तरफ किए गए हैं. पुलिस की अलग अलग स्क्वाड हर तरह तैनात रहेंगी.

भारतीय टीम का उद्देश्य

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में जैसे भारत ने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था ठीक उसी तरह टीम आगामी मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद रखेगी. पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के साथ 350 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को चेज करने में न्यूजीलैंड की टीम फेल हुई थी और महज 337 रन पर ऑल आउट हो हुई थी. जिसके बाद भारत को 12 रनों से जीत मिली थी. ठीक उसी तरह दूसरे वनडे में भी भारत की टीम ऐसा करने की कोशिश करेगी.

Tags: IND vs NZ, रायपुर, शहीद वीर नारायण स्टेडियम,