भारतीय टीम के इस खिलाड़ी पर करो या मरो की लटक रही है करियर की तलवार, गंवा रहे हैं लगातार मिला मौका

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
राहुल त्रिपाठी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल टी20 सीरीज खेली जा रही है. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का दो मैच खेला जा चुका है. इनमें से पहला मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता था वहीं दुसरा मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ दोनो टीमें इस सीरीज में 1–1 की बराबरी पर आ गई है. अब तक सीरीज के दोनो ही मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से किया सबको निराश

भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था. सीरीज के अब तक दोनों मैच में उनके बल्ले से रनों की बरसात न हो सकी. पहले मैच में जहां उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले थे वहीं दूसरे मैच में उनके बल्ले से 13 रन निकले.

बीते दिन खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी से अच्छे प्रदर्शन की हार किसी को उम्मीद थी. लेकिन राहुल त्रिपाठी ने एक बार फिर मैदान में आकर सबकी उम्मीदों पर पानी फेरा और बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. राहुल त्रिपाठी के बल्ले से इस मैच में 18 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 13 रन निकले और वो पवेलियन लौट गए.

राहुल त्रिपाठी का करियर

भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक टी20 फॉर्मेट में चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 13 की औसत के साथ 53 रन जड़े हैं. राहुल त्रिपाठी भारत की बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर आते हैं और वो टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली को रिप्लेस कर रहे हैं ऐसे में उनका ऐसा प्रदर्शन काफी निराशाजनक है.

मैदान में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें लागतार मौका देने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. तीसरे मैच में उनके पास करो या मरो वाली स्तिथि होगी क्योंकि भारतीय टीम के पास इस पोजीशन के लिए रिप्लेस करने के और भी विकल्प हैं.

Tags: राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या,