राहुल द्रविड़ के बेटे ने इस टीम के लिए संभाली कप्तानी, दोनों भाई ने मिलकर बल्ले से मचा दिया तहलका

By Tanu Chaturvedi On January 19th, 2023
विराट कोहली और राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अपनी टीम की कमान को ठीक से निभाते हैं। इसी क्रम में राहुल द्रविड़ का नाम फिर से सामने आ रहा है। राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को 13 साल की उम्र में ही टीम का कप्तान बनाया गया है। एक ओर पिता जहां टीम इंडिया के कोच होंगे। वहीं, दूसरी ओर उनके सुपुत्र टीम की कमान संभालते दिखेंगे। अन्वय राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे हैं, उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ हैं। दोनों ही बेटे क्रिकेट में कर्नाटक से उभरते खिलाड़ी हैं। अन्वय अंडर 14 टीम से क्रिकेट खेलते हैं।

राहुल द्रविड़ के बेटे बने टीम के कप्तान

U-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय कप्तान बने हैं। जब पिता ही टीम इंडिया के कोच हैं तो बेटे को भी आगे तो रहना ही था। इसी वजह से इतनी कम उम्र में न वो केवल टीम का हिस्सा हैं, बल्कि कोच बना दिए गए हैं।

दोनों बेटे हैं क्रिकेट का हिस्सा

कोच राहुल के छोटे बेटे अन्वय के साथ ही बड़े बेटे समित भी कर्नाटक की क्रिकेट में एक उभरता नाम हैं। उनकी बल्लेबाजी में अपने पिता की झलक दिखती है और वो इसलिए की उन्होंने इसके गुर उन्हीं से सीखे हैं। दोनों भाई एक ही टीम का हिस्सा हैं, तो वहीं दोनों की बल्लेबाजी में खूब जमती भी है। मैच BTR Shield अंडर 14 स्कूल टूर्नामेंट का था, जिसमें दोनों भाईयों के बीच डबल सेंचुरी की पार्टनरशिप हुई, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज अन्वय ने 90 रन जड़े थे।

दोनों भाईयों के इस प्रदर्शन से उनका स्कूल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था। टीम इंडिया के कोच के बेटों ने कर्नाटक की टीम के लिए बहुत ही धमाकेदार पारी को खेलकर ही अन्वय को इतनी कम उम्र में टीम का कप्तान बना दिया गया है।

 

Tags: टीम इंडिया, राहुल द्रविड़,