सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद बौखलाए कोच राहुल द्रविड़ ने दिया चौकाने वाला बयान, बीसीसीआई पर उठाए सवाल

By Tanu Chaturvedi On November 10th, 2022
राहुल द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में की बहुत बुरी हार हुई है। इंग्लैंड ने भारत की ओर से दिए 169 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इतनी बुरी हार के बाद टीम इंडिया पूरी तरह निराश हो गई है। इंग्लिश टीम ने 24 गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के हाथों मिली इतनी करारी हार के बाद जाहिर तौर पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े करने वाला बयान दे डाला है। उन्होंने विदेशी लीग ना खेलने को लेकर भड़ास निकाली है।

क्या बोले राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ काफी सहज दिखे। राहुल द्रविड़ ने हार के बाद कहा कि इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। इस हार से वो और टीम इंडिया निराश है। कोच ने कहा कि ‘विदेशी लीग में खेलने से हमारे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। ये बीसीसीआई के ऊपर है फैसला उन्हें लेना है।’ टीम इंडिया को हमेशा ही विदेशी लीग से अलग रखा जाता है। टीम इंडिया ज्यादातर विदेशी लीग में नहीं खेल पाती है। आपको बता दें कि टीम इंडिया पहली टीम है जिसे 10 विकेट से दो बार हार मिली है। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी।

इंग्लिश टीम को मिलता है फायदा

टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करने वाले इग्लैंड के जाबांज खिलाड़ी जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स दुनियाभर की लीग्स में खेलते हैं। हेल्स तो आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में खेले हैं। इसका फायदा उनके हर फॉर्मेट के गेम खेलने में मिलता है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो एलेक्स हेल्स ने जमकर शानदार प्रदर्शन किया है। बिना विकेट गिराए टीम जीत गई और सेमीफाइनल से टीम इंडिया को बाहर आना पड़ा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, टीम इंडिया, राहुल द्रविड़,