टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ की छुट्टी हुई पक्की!, यह 3 दिग्गज बनेंगे भारत के नए कोच

By Twinkle Chaturvedi On November 15th, 2022
(रोहित शर्मा) राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हुई जिसके चलते टीम एक और सबसे बड़े हॉर्ट ब्रेक से गुजर रही हैं। भारत (INDIA) की हार के बाद सोशल मीडिया में हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो रखा है। भारत की कभी ना भूलने वाली हार अब तक किसी के दिमाग से उतरी नहीं है फैंस लगातार खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को निशाने में लेते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) और कप्तान के ऊपर ज्यादा बम फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस ने तो कोच को बदलने तक की मांग कर दी हैं। बीसीसआई भी शायद कोच बदलती हुई नजर आ सकती हैं बीसीसीआई इन 3 पूर्व खिलाड़ियों को कोच के पद की जिम्मेदारी सौंपने का सोच सकती हैं।

यह भी पढ़े- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता लेकिन करोड़पति बनी भारतीय टीम, टीम को हुई करोड़ो का मुनाफा

1. वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण (VVS LAXMAN) भारत के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे है वीवीएस अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में इस वक्त निर्देशक के रूप में कार्यरत है। लक्ष्मण भारत में अपने बल्लेबाजी के जलवे बिखरेने के बाद कोचिंग भी देते हुए नजर आए हैं। राहुल द्रविड़ जब इस वक्त किसी दौरे व सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो वीवीएस लक्ष्मण नकी जगह कोच का पद संभालते हुए नजर आते हैं।

वीवीएस ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज दौरे में अच्छे नतीजे दिए है भारत ने दोनों ही सीरीजों में कब्जा किया हैं।  राहुल द्रविड़ के कोचिंग में भारत एक भी बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाई हैं। अगर बीसीसीआई कोच बदलना चाे तो वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने में पहले नंबर पर आते हैं।

2. महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने (MAHELA JAYWARDHANE) को बीसीसआई मुख्य कोच के रूप में टीम से जोड़ सकती हैं। महेला जयवर्धने ने आईपीएल में 2 बार मुंबई इंडियंस को विजेता बनाया हैं। वहीं उन्होने बिग बैश लीग में मेलबर्न को विजाते बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं। महेला जयवर्धने इस वक्त श्रीलंकाई टीम रे राष्ट्रीय कंसल्टेंट कोच के रूप में कार्यरत है उनका कार्यकानल दिसबंर 2022 में खत्म हो जाएगा। जिसे लेकर अब खबर आ रही हैं कि राहुल द्रविड़ की जगह पर महेला जयवर्धने को कोच के पद के लिुए एप्रोच किया जा सकता हैं।

3. जस्टिन लेंगर

आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी व कोच जस्टिन लैंगर (JUSTIN LANGER) हाल में तो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं लेकिन बीसीसआई उन्हें जल्द ही जोड़ने की तैयारी कर सकती हैं। जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ही आस्ट्रेलिया ने पिछले साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत ने साल 2013 में अपना आखिरी आईसीसी खिताब जीता था जिसके बाद से अब तक भारत एक भी खिताब नहीं जीत पायी। विश्व कप के सूखे को खत्म करने के लिए भारत अब विश्व विजेता कोच को शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हुई टीम इंडिया, तो 4 खिलाड़ी हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा

Tags: जस्टिन लैंगर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण,