IPL 2022: रविचन्द्रन आश्विन का रिटायर्ड आउट वाला फैसला टीम हित में, कोच ने बताई ऐसा करने की वजह

By Aditya tiwari On April 12th, 2022
रविचन्द्रन आश्विन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 20वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.  इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना पाई और यह मैच 3 रन से हार गई. इस मैच में रविचन्द्रन आश्विन का एक फैसला राजस्थान की टीम के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हुआ. जानिए क्या था वह फैसला…..

कोच संगाकारा ने माना, रविचन्द्रन आश्विन ने सही समय पर लिया यह फैसला

कुमार संगाकारा ने माना मैच में हुई थी एक बहुत बड़ी गलती

ipl-2022-RR vs LSG KUMAR SANAGAKARA

रविचन्द्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) के इस फैसले की सब जगह इसलिए तारीफ हो रही है क्योंकि फैसले के कारण बेहद रोमांचकारी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 3 रन से यह मैच जीत लिया था. आश्विन 23 गेंदों में 28 रन बनाकर इस मैच में अपनी टीम को जीत के काफी करीब लेकर गए थे और 19 वें ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए थे.

इस पारी में उन्होंने दो छक्के भी जड़ा था इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रियान  प्रयाग ने 4 गेंदे खेलकर 8 रन रन बनाया जो टीम की जीत के लिए काफी जरूरी रन थे. क्रिकबज से बात करते हुए आश्विन  ने बताया कि ‘रिटायर्ड आउट’  एक  टीम गेम है और खेल का अहम हिस्सा है इसे अक्सर हम भूल जाया करते हैं.

क्या होता है रिटायर्ड आउट ?

वैसे रिकॉर्ड खंगाल कर देखा जाए तो आईपीएल के पूरे इतिहास में रिटायर्ड आउट की घटना रविचन्द्रन आश्विन से पहले नहीं घटी.  जानकार बताते हैं कि आश्विन का ऐसा करना क्रिकेट नियमों के अधीन ही आता है

क्रिकेट संस्था मेरिलबॉन  (Marylebone Cricket Club) के नियम 25. (4). (1) के अनुसार खेल के दौरान कोई भी बल्लेबाज किसी भी समय रिटायर हो सकता है. इसी संस्था के नियम 25. (4). (3) के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बिना चोट या बीमार हुए रिटायर होता है तो इस स्थिति में वह बल्लेबाजी करने वापस तभी आ सकता है जब विपक्षी टीम के कैप्टन की सहमति मिल जाए.

Tags: आईपीएल 2022, कुमार संगाकारा, रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स,