Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत का साथ, लगातार नजरअंदाज के बाद अब इस देश की टीम से खेलते आएंगे नजर

By Sameeksha dixit On July 2nd, 2023
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: वैसे तो इस बार आईपीएल से भारत को कई शानदार खिलाड़ी मिले हैं. आईपीएल 2023 कई खिलाड़ियों के लिए लकी साबित हुआ है. जिसमें दो खिलाड़ियों का नाम आता है पहला नाम है रिंकू सिंह का और दूसरा नाम है यशस्वी जायसवाल का. अब जब टीम को बेहतरीन प्लेयर मिल रहे हैं तो उन्होंने पृथ्वी शॉ का साथ छोड़ दिया है. पृथ्वी लगातार विवादों में भी घिरे नज़र आए हैं. आइए आपको बताते हैं की इस बार वो किस टीम की तरफ से खेलने जा रहे हैं.

Prithvi Shaw को टीम में नहीं मिल रही वो इज्जत, अब खुद मोड़ लिए मुंह

बता दें की, पृथ्वी शॉ अब टीम इंडिया को हमेशा के लिए छोड़ने जा रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी शॉ विवादों में घिरते हुए नज़र आए थे. जिसमें देखा गया था की किस तरह से वो एक लड़की पर हाँथ उठाते नज़र रहे थे. हालाँकि, अब उस मामले से शॉ बरी हो गए हैं.

23 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काउंटी क्रिकेट क्लब नॉर्थैंप्‍टनशायर से करार किया है. वह काउंटी के मौजूदा सीजन में बाकी बचे मुकाबलों में इस क्लब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है की, अभी अधिकारिक तौर पर एलान किया गया है.

सौरव गांगुली भी खेल चुके हैं इस टीम से

मिली जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी शॉ जिस टीम से खेलने जा रहे हैं उस टीम से दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले और सौरव गांगुली खेल चुके हैं. अब पृथ्वी शॉ को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उत्साहित हैं. पृथ्वी (Prithvi Shaw) के फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े नज़र आते हैं. वैसे तो, पृथ्वी काउंटी क्रिकेट में चार दिवसीय मैच और रॉयल लंदन वनडे कप में खेलेंगे. ये मैच बहुत ही शानदार होने वाला है.

 

ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी के बाद फॉर्म ने कर दिया बड़ा खेल, 379 रनों से सीधे 40 रनों पर पंहुचे

Tags: टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ,