हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ इस युवा खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाईंसाफी, अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कर रहे हैं इंग्नोर

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
हार्दिक पांड्या (पृथ्वी शॉ)

पृथ्वी शॉ: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले में जीत न्यूजीलैंड की हुए थी वहीं दूसरे में जीत भारत की हुए है. दोनो टीमें फिलहाल 1–1 जीत के साथ बराबरी पर बनी हुई है. वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस तीसरे और आखिरी मैच में जिस टीम के हाथों में जीत जाएगी उसी के हाथों में सीरीज का खिताब भी जाएगा.

इस खिलाड़ी को मिल कर भी नहीं मिली जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट हुए युवाओं को मौका दिया है. सीरीज के तीन में से दो मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे भारतीय स्क्वाड में तो जगह मिली है लेकिन प्लेइंग इलेवन में अब तक जगह नहीं मिल सकी है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्की भारतीय टीम के युवा धाकड़ बल्लेबाज शॉ हैं. पृथ्वी शॉ के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दी है.

लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देते दिखे. ऐसे में कई लोगों का मानना है की पृथ्वी शॉ लगातार राजनीति का शिकार हो रहे हैं. पृथ्वी शॉ के साथ नाइंसाफी हो रही है. लोगों का तो ये तक आरोप है की हार्दिक पांड्या आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल को लगातार मौका दे रहे हैं जबकि वो शुरुआती दोनो मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करते दिखे हैं वहीं पृथ्वी शॉ को शानदार फॉर्म में होने के बाद भी लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में किया है धमाल

बात करें भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की तो, यहां उन्होंने अपना जलवा भरपूर बिखेरा है. हाल में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया. टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेला और इस दौरान उनके बल्ले से 500 अधिक रन निकले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक मैच में झारखंड के खिलाफ तिहरा शतक भी निकला था जिसने हर किसी को प्रभावित किया था. इस मैच में उन्होंने 379 रनों की तिहरी शतकीय पारी खेली थी.

अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं इसी के साथ उन्होंने कई बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को तोड़ा भी है. पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की पारी खेखते हुए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है. सुनील गावस्कर जहां 340 रन बना कर और चेतेश्वर पुजारा जहां 352 रन बना कर रणजी ट्रॉफी के हाईएस्ट स्कोरर रहे हैं उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पृथ्वी शॉ ने उन्हें पछाड़ दिया है.

Tags: पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या,