आधी रात को सड़क पर दौड़ते लड़के का वीडियो हो रहा वायरल, केविन पीटरसन और हरभजन सिंह भी हुए प्रदीप के कायल

By Shadab Ahmad On March 21st, 2022

नोयडा में आधी रात को दौड़ते एक युवा प्रदीप मेहरा (PRDEEP MEHRA) का वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म निर्माता विनोद कापरी (VINOD KAPRI) ने लड़के का वीडियो बनाते हुए उससे बातचीत की है। उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकांउट पर साझा किया है। उनके ट्वीटर हैंडल पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) ने बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए लिखा है “यह आपके सोमवार की सुबह को बना देगा!”। इसपर केविन पीटरसन को 600 से अधिक रीट्वीट और 7000 से अधिक लाइक्स मिले हैं।

आइए जानते हैं क्या है प्रदीप मेहरा का पूरा मामला

प्रदीप मेहरा

दरअसल नोएडा की सड़कोंं पर प्रदीप मेहरा ( PRDEEP MEHRA) नामक युवक आधी रात को सड़कोंं पर तेजी से दौड़ा जा रहा था। पास से गुजर रहे युवक को फिल्म निर्माता विनोद कापरी ( PRDEEP MEHRA) ने यह समझ कर किसी मुसीबत में है गाड़ी में बैठाने का ऑफर दिया, इस पर युवक ने साफ मना कर दिया। प्रदीप मेहरा ( PRDEEP MEHRA) ने विनोद कापरी ( PRDEEP MEHRA) को बताया कि वो रोज इसी तरह दौड़ता हुआ अपने घर पहुंचता है।

इस पर फिल्म निर्मात ने प्रदीप मेहरा ( PRDEEP MEHRA) से पूछा कि क्या सेना (ARMY) में भर्ती होना चाहते हो तो उस युवक ने हां में उत्तर दिया। साथ ही यह भी बताया कि वाे एक कैफे में काम करता है। अभी उसको घर पहुंचकर छोटे भाई के लिए खाना बनाना है। युवक ने यह भी बताया कि उसकी मां अस्पताल में हैं।

साेशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते हैं केविन पीटरसन

केविन पीटरसन (KEVIN PIETERSEN) सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते हैं। यह मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (INTERNATIONAL CRICKET) से संन्यास ले चुके हैं। इन्होंने 27 नवंबर वर्ष2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और  15 सितंबर 2013 काे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनोंं फार्मेट की क्रिकेट खेली।

वनडे में इन्होंने 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 47.28 के औसत से 8181 रन बनाए । साथ ही 37.93 की औसत से 1176 रन बनाए हैं । यह एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। केविन पीटरसन के साथ ही हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH) ने भी सोशल मीडिया पर इस लड़के की जमकर तारीफ की.

Tags: केविन पीटरसन, प्रदीप मेहरा, हरभजन सिंह,