किरोन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा पर कसा तंज, फिर बाद में ट्वीट कर दिया डिलीट, जानिए क्या है पूरा मामला

By Twinkle Chaturvedi On June 5th, 2022
किरोन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा पर कसा तंज, फिर बाद में ट्वीट कर दिया डिलीट, जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) का आईपीएल 2022 का यह सीजन किसा बुरे सपने से कम नहीं रहा जिसे टीम कभी भुलाए नहीं भूल सकती हैं। मुंबई के स्टार आलराऊंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) इस सीजन पूरे तरीके से टीम के लिए फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके टीम में प्लेइंग इलेवन में होने पर कई सारे सवाल खड़े हुए थे। क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी सवाल उठाने वालों में से एक थे। किरोन पोलार्ड ने हाल ही में आकाश को लेकर तंज कसते हुए एक टि्वट किया फिर डिलिट भी कर दिया।

आकाश चोपड़ा को लेकर पोलार्ड ने कसा तंज

IPL 2022: Will Kieron Pollard play for Mumbai Indians next season? Aakash Chopra makes HUGE revelation

मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का आईपीएल का यह सीजन उनके और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा हैं। आईपीएल 2022 में पोलार्ड ने सिर्फ 11 मैच खेले हैं। जिनमें वो 107 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 144 रन और 4 विकेट ही ले पाए। इस सीजन कई बार टीम को उनकी धीमी बल्लेबाजी के चलते मैच हारना भी पड़ा हैं। टी-20 फार्मेट के बादशाह इस सीजन अपना जादू दिखाने में नाकामयाब रहे हैं।

मुंबई इंडियंस को किरोन पोलार्ड के खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टीम को काफी ट्रोल किया गया हैं। पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में देखकर आकाश चोपड़ा ने भी कई सवाल उठाए थे। आकाश ने ये भी कह दिया था कि यह सीजन पोलार्ड का मुंबई इंडियंस में आखिरी सीजन हैं। अब किरोन पोलार्ड ने आकाश के विचारों पर अपना जवाब दिया हैं। उन्होने टि्वटर पर आकाश को तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था। लेकिन बाद में उसे डिलि़ट भी कर दिया।

पोलार्ड ने अपने डिलिट किए हुए ट्वीट में लिखा था-

Kieron Pollard39s Tweet

“आशा है कि प्रशंसक आधार और फॉलोअर्स @cricketaakash में वृद्धि हुई है … इसे जारी रखें .. # t20। !!”

किरोन पोलार्ड ने अपना आखिरी सीजन खेल लिया हैं- आकाश चोपड़ा

IPL 2022: Mumbai Indians Might Release Kieron Pollard, Feels Aakash Chopra - News WWC

किरोन पोलार्ड के इस सीजन के खराब प्रदर्शन के बारे में आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल में कहा हैं-

“मुझे लगता है कि हमने किरोन पोलार्ड के आखिरी को देखा है। 6 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे यदि वे उसे बनाए नहीं रखते हैं। मुझे लगता है कि वे मुरुगन अश्विन (1.6 करोड़ रुपये) को भी जाने दे सकते हैं। मैं जयदेव उनादकट (1.3 करोड़ रुपये) के बारे में निश्चित नहीं हूं। लेकिन वे निश्चित रूप से टाइमल मिल्स (1.5 करोड़ रुपये) को अलविदा कह सकते हैं,”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि मुंबई अब पोलार्ड को और कितने मौके देगी-

“किरोन पोलार्ड को जाना चाहिए और डेवाल्ड ब्रेविस को आना चाहिए। आप पोलार्ड को कितने मौके देंगे? वह अभी रन नहीं बना रहा है। उसकी गेंदबाजी इस सतह पर उपयोगी हो सकती है, लेकिन आप उसे उसकी गेंदबाजी के लिए टीम में नहीं चुनेंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि पोलार्ड को टाटा को अलविदा कहने का समय आ गया है।”

Tags: आईपीएल 2022, आकाश चोपड़ा, कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियस,