पाकिस्तान पर जीत के बाद Team India की तारीफ में बोले PM Modi से लेकर अमित शाह, दिल जीतने वाली कही बात

By Satyodaya On August 29th, 2022
पाकिस्तान पर जीत के बाद Team India की तारीफ में बोले PM Modi से लेकर अमित शाह, दिल जीतने वाली कही बात

कल भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त शाम 7:30 बजे से खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भेजा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 147 रनों पर ही ढेर कर दिया। वही पाकिस्तान की टीम पर भारतीय टीम ने पांच विकेटों से जीत हासिल की है। भारत बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा है।

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों को पूरा भारत देश बधाइयां दे रहा है इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है और हौसला बढ़ाया है। अमित शाह ने भी भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी है।

पीएम मोदी और अमित शाह ने किया ट्वीट

भारतीय टीम की जीत पर पूरा देश तो खुश नहीं साथ में पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है,”टीम इंडिया ने आज एशिया कप 2022 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने जबरदस्त टैलेंट और टेंपरामेंट का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम की जीत पर बधाई”।

नरेंद्र मोदी ने यह ट्वीट जीत के तुरंत बाद ही किया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत। बहुत ही रोमांचक मुकाबला इस शानदार जीत पर टीम को बधाई। “गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के ट्वीट से सभी खिलाड़ियों का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है।

हार्दिक पांड्या सहित इन खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए। टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाई है। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है उन्होंने आखिरी ओवर में गगनचुंबी छक्का लगाकर सभी का दिल जीत लिया है और मैच जीता दिया है।

हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं वही 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली है। भुवनेश्वर कुमार ने भी चार विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पहला विकेट बाबर आजम का ही ले लिया था। भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है।

इसे भी पढ़ें-एशिया कप 2022 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

Tags: टीम इंडिया, पीएम मोदी,