IPL 2022, GT vs MI: प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए गुजरात टाइटंस अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतारेगी मैदान पर

By Akash Ranjan On May 6th, 2022
IPL 2022, GT vs MI: प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए गुजरात टाइटंस अपने इन 11 खिलाड़ियो को उतारेगी मैदान पर

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 51वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला 6 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है। गुजरात टाइटंस 10 मैचों में से ताबड़तोड़ 8 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल के पहले स्थान पर काबिज़ है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 9 में से सिर्फ 1 मुकाबले में ही जीत का स्वाद चख पाई है। इसी के साथ मुंबई प्वाइंट टेबल में सबसे आख़िर स्थान पर हैं।

गुजरात टाइटंस का पलड़ा है भारी

कप्तान हार्दिक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की बल्लेबाजी की रीढ़ की हडडी साबित हुए है। हार्दिक ने टीम में अब तक सबसे ज़ायदा 309 रन बनाये है। मिलर और छक्के जड़ने के महारथ हासिल कर चुके तेवतिया के साथ दिग्गज राशिद ख़ान भी इस मैच में लय पकड़ने के लिए तैयार बैठे होंगे।

सोने पे सुहागा तब हो जाता है जब टीम में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी मौज़ूद हो। यही इस टीम की ख़ासियत है कि इन सभी की मौजूदगी से गुजरात टाइटन्स के पास इस साल के आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने का मौक़ा है।

प्ले ऑफ़ से बाहर हो चुकी मुंबई कहीं बिगाड़ ना दे गुजरात टाइटंस का खेल


भले ही मुंबई के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पांच बार के चैंपियन का अब मक़सद सभी टीमों के बीच अपना छाप छोड़ना होगा और अगर ऐसा करने में मुंबई क़ामयाब रहती है तो लाज़िम है कि पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल मचना ही है।

इसका संकेत इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज कर जीत का स्वाद चख लिया है। इसका सीधा सा मतलब है टीम के पास पूरा मौका है अपनी जीत की लय को पकड़ने का। सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए बल्लेबाजी विभाग में स्टार रहे हैं, अगर इनका बल्ला चला तो ये अकेले ही मैच की दिशा बदल सकते है।

यह रही गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान/यश दयाल।

 

Tags: GT vs MI, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,