ये 4 दिग्गज तोड़ सकते हैं एबी डीविलियर्स के 31 गेंदों में 100 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

By Satyodaya Media On June 10th, 2022
ये 4 दिग्गज तोड़ सकते हैं एबी डीविलियर्स के 31 गेंदों में 100 रनों का रिकॉर्ड, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

एबी डीविलियर्स के 31 गेंदों में 100 रनों का रिकॉर्ड- साल 1996 में पाकिस्तान के तूफानी सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ महज 37 गेंदों में 100 रन बना दिए थे। ये रिकॉर्ड अगले 17 सालों तक नहीं तोड़ा जा सका और आखिरकार साल 2014 में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों पर शतक जड़कर नया कीर्तिमान अपने नाम कर दिया।

ये माना जा रहा था कि अब कई सालों तक यह रिकॉर्ड भी तोड़ा नहीं जा सकेगा। लेकिन अगले ही साल में इस रिकॉर्ड की धज्जियां दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़कर उड़ा दीं। एबी डीविलियर्स ने यह शतक वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ा था और इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले थे।

चूंकि, क्रिकेट आजकल ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई बल्लेबाज डीविलियर्स का यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा? आइये जानते हैं कौन से पांच बल्लेबाज डीविलियर्स के इस भारी भरकम रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं।

1.आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के आक्रमक बल्लेबाज आंद्रे रसेल अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबके होश उड़ा देते हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी के छक्के छुड़ा दिए हैं। इनके आगे अच्छे अच्छे गेंदबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं। इस बल्लेबाज की पहचान ही है कि कम गेंद खेलकर ज्यादा रन बटोरना। यदि ये बल्लेबाज अपने इसी लय में रहा तो 31 गेंद में शतक का रिकॉर्ड तोड़ना इस बल्लेबाज के लिए बड़ी बात नहीं होंगी।

अभी तक 56 वनडे खेल चुके रसेल का स्ट्राइक रेट 27.2 का है। साथ ही वह चार अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। टी20 में 165.40 के भारी भरकम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले रसेल का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 92* है जो उन्होंने भारत के विरुद्ध साल 2011 में महज 64 गेंदों में बनाया था। रसेल आईपीएल में 21 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके हैं।

2. एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ेंगे हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya) फ़िलहाल अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। लेकिन इन्होने कई मैचों में विष्फोटक बल्लेबाजी का नजराना पेश किया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कई मैच जिताऊ पारी खेली हैं। जिसमें इस बल्लेबाज से कम गेंद खेलकर तेजी से रन बनाया.

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ इनकी 91 रनों की पारी तो बेमिसाल थी। हाल ही में खेले गए आईपीएल के पन्द्रहवें सीजन में इनकी नयी टीम गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट जीत ली है। भारतीय टीम का ये सितारा अगर अपने इसी फॉर्म में रहा तो इस विश्व कप में ये खिलाड़ी 31 गेंदों पर 100 रनों का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकता है।

3.ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के आक्रमक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) विश्व क्रिकेट के बड़े दिग्गजों में गिना जाता है। इन्होने कई बड़ी परियां खेली है। यदि ये बल्लेबाज अंत के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बल्लेबाजी करता दिखा तो कोई भी गेंदबाज इस बल्लेबाज के लंबे छक्के से बच नहीं पायेगा। यदि ये खिलाड़ी इसी लय में रहा तो 31 गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

4 . क्रिस गेल

इस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) वर्तमान में दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम कुल 694 छक्के हैं। साथ ही गेल के नाम टी20 में सबसे तेज शतक(30 गेंद) भी नाम है। गेल ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। गेल ने साल 2012 आईपीएल में एक ओवर में 37 रन बना डाले थे।

यही नहीं टी20 में सबसे तेज युवराज सिंह के(12 गेंदों में) अर्धशतक की बराबरी भी गेल ने बीबीएल में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़कर कर ली थी। जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए गेल जाने जाते हैं। उसे देखते हुए वह किसी भी दिन एबी डीविलियर्स के 31 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। बहरहाल, बहुत समय से गेल वेस्टइंडीज टीम की ओर से वनडे नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में जब भी वह वनडे खेलेंगे तो यह रिकॉर्ड जरूर निशान पर होगा

Tags: एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांडया,