टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल

By Satyodaya Media On July 29th, 2022
टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज भी शामिल

क्रिकेट की दुनिया में तीनो फॉर्मेट में सबसे अच्छा फ़ॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल होता है. टेस्ट क्रिकेट में ही खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है. खिलाड़ियों को धैर्य के साथ खेलना होता है. क्योंकि तब तक पिच की स्थिति में काफी बदलाव हो चुके होते हैं। जो की गेंदबाजों के लिए काफी सहायक साबित होते हैं। इसलिए जो बल्लेबाज चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाता है उसकी बल्लेबाजी को बहुत सराहना मिलती है।

हालाँकि कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज आये हैं जिन्होंने ये कारनामा कर के दिखाया है। उन्होंने चौथी पारी में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबके होश उड़ा दिए हैं। ऐसा कर दिखने वाले कई दिग्गज सामने आये हैं। इन्होने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके इस कारनामे के कारण क्रिकेट इतिहास के पन्नो पर उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चुका है।

आज हम ऐसे ही कुछ विशेष बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्होंने चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की सौगात दी है आज भी इन दिग्गजों के इन कारनामों के चर्चे होते हैं। तो आइये पढ़ते हैं इन बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में।

1.सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में पहले नंबर जिस खिलाड़ी का नाम नजर आ रहा है वो हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)। इन्होंने भी ये कारनामा कर दिखाया है। इन्होने अपने टेस्ट करियर में कई बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है और टीम को जीत भी दिलाई है। इसलिए यह लिस्ट में पहले नंबर पर है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच में 329 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. जिसमें 68 बार अर्द्धशतक और 51 बार शतक जड़ा है. इस बीच सचिन ने 6 बार 200 रनों का आकड़ा भी पार किया है.

भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने चौथी पारी में 60 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 36.93 की औसत से 1625 रन बनाए. जिसमें 7 अर्द्धशतक और 3 शतक शामिल है. सचिन ने इंग्लैंड के चेन्नई में नाबाद 103 रन बना अपनी टीम को जीत दिलायी थी. इससे पहले सचिन ने अपना एक शतक चौथी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

2. ग्रीम स्मिथ

लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (graeme smith) का नाम भी दर्ज है। इन्होंने भी चौथी पारी में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है. इस खिलाड़ी ने चौथी पारी में अपने दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई है। कई बार इनकी टीम अपना हरा हुआ मैच इनके भरोसे जीत प्राप्त कर लेती थी।

ग्रीम स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 117 मैच में 205 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 47.76 की औसत से 9265 रन बनाए. जिसमें 38 बार अर्द्धशतक और 27 बार शतक भी जड़ा. ग्रीम स्मिथ ने 5 बार 200 रनों का आकड़ा भी पार किया.

स्मिथ ने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 41 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 51.97 की औसत से 1611 रन बनाए. जिसमें 9 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार चौथी पारी में शतक लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाया था.

3. एलिस्टर कुक

इंग्लैड के एलिस्टर कुक (Alastair cook) का नाम सफल कप्तानों में से एक हैं। इस लिस्ट में इनका नाम भी दर्ज है। इन्होने कई टेस्ट मैचों के चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई है। हालाँकि अब इन्होंने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। लेकिन इनका यह कारनामा आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद रहता है।

सर एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड की टीम के लिए 161 मैच की 291 पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए. जिसमें 57 बार अर्द्धशतक और 33 शतक जड़ा है. जिसमें 5 दोहरा शतक भी शामिल हैं.

कुक ने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 53 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 35.80 की औसत से 1611 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 9 अर्द्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. इस खिलाड़ी ने एक बार बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगा कर अपनी टीम को 9 विकेट से मैच जीता दिया. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चौथी पारी में 100 रन बनाया है.

4. शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल (Shivnarine chanderpal) का नाम भी इन धुरंधर खिलाड़ियों में शामिल है। इन्होने भी अपने बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाये हैं. इस खिलाड़ी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच अपने टीम को जिताए हैं. टेस्ट मैच में के चौथी पारी में इन्होंने ऐसा ही करके दिखाया है। उन्होंने अकेले अपने दम पर मैच जिताया है।

शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने टेस्ट करियर में वेस्टइंडीज की टीम के लिए 164 मैच की 280 पारियां खेली. जिसमें उन्होंने 51.37 की औसत से 11867 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 66 बार अर्द्धशतक और 30 शतक जड़ा है. जिसमें उन्होंने 2 दोहरा शतक भी लगाया है.

चंद्रपाल ने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 49 पारी खेली. जिसमें उन्होंने 41.58 की औसत से 1580 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 11 बार अर्द्धशतक और 2 बार शतक लगाया है. इस खिलाड़ी ने एक शतक इंग्लैंड के खिलाफ बनाया है. शिवनारायण चंद्रपाल ने अपना स्तर अपने खेल से बहुत बढ़ाया था.

5. राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट की बल्लेबाजी के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ी में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने भी चौथी पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजराना पेश करते हुए कई बार मैच जिताऊ पारी खेली है।

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए 164 मैच की 286 पारियां खेली हैं. जिसमें राहुल द्रविड़ ने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 63 बार अर्द्धशतक और 36 बार शतक लगाया है. इस खिलाड़ी के नाम 5 दोहरे शतक भी लगाए हैं.

द्रविड़ ने चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए 56 पारियां खेली है. जिसमें 40.84 की औसत से 9 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 72 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को दो दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने शतक लगा कर भारतीय टीम को हार से बचाया था.

Tags: एलिस्टर कुक, ग्रीम स्मिथ, टेस्ट क्रिकेट, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर,