5 खिलाड़ी जो आईपीएल में करते हैं बेहद शानदार प्रदर्शन, लेकिन अपनी नेशनल टीम के लिए हुए फ्लॉप

By Satyodaya Media On June 19th, 2022
5 खिलाड़ी जो आईपीएल में करते हैं बेहद शानदार प्रदर्शन, लेकिन अपनी नेशनल टीम के लिए हुए फ्लॉप

आईपीएल हर खिलाड़ी के लिए एक ऐसा मंच है जहां वह शानदार प्रदर्शन करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचता है। विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने पहले आईपीएल में बढ़िया किया और इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और अपना पहचान स्थापित कर पाए हैं।

क्रिकेट खेलने के लिए जब कोई खिलाड़ी आता है तो उसका सपना होता है की वह अपने देश के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सके। हालाँकि की कुछ ही खिलाड़ियों को इसमें सफलता मिल पाती है। कुछ प्लेयर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में तो अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए।

इस आर्टिकल के जरिये हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने आईपीएल में अपना शानदार फॉर्म दिखाया है लेकिन अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ख़राब फॉर्म से जूझते हुए नजर आये हैं। इसमें कई आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी के नाम भी शामिल हैं।

1. ऋषभ पंत –

ऋषभ पंत

दिल्ली टीम के लिए सालो से खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नजर आ रहा है। इन्होने आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इन्होने दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली हुई है। हालाँकि आईपीएल की तुलना में इनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना कुछ खास नजर नहीं आया है। लेकिन ये फिर एक बार अपने फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ पंत ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 24 एकदिवसीय मैच में 32.5 के औसत से 715 रन बनाये हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है। जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 46 मैच खेलकर 23.3 के औसत से 723 रन अपने नाम किये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 126.0 का रहा है और साथ ही 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

जबकि आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले ऋषभ पंत ने 98 मैच में 34.6 के औसत से 2838 रन बनाये हैं। जबकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 148.0 का रहा है। आईपीएल उन्होंने 15 अर्द्धशतक और 1 शतक भी बनाया है।

2. खलील अहमद –

खलील अहमद (Khaleel Ahmed) आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए सुर्खियों बटोर चुके हैं। खलील को आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर ही अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए जगह मिली, उन्होंने एशिया कप 2018 टीम के लिए बढ़िया खेला, पर इसके बाद खलील अपनी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही वजह है कि मौजूद समय में अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए हैं।

खलील अहमद ने अब तक भारतीय टीम के लिए 11 एकदिवसीय मैच में 31 के औसत से 15 विकेट लिए हैं. जबकि उनकी इकॉनमी 5.81 की रही है. टी20 क्रिकेट में 14 मैच खेलकर उन्होंने 35.31 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किया था. जबकि इस बीच उन्होंने 8.83 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.

अहमद ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 34 मैच में 22.9 के औसत से 48 विकेट भी चटकाए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.49 का रहा है. आईपीएल में खलील अपनी टीम के लिए बहुत ही शानदार शुरुआत करते हैं। हालाँकि अपने देश के लिए खेलते वक़्त वो ऐसा नहीं कर पाए।

3. आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल सोशल मीडिया पर छाए, वहीं राहुल चाहर की भी फैंस ने की तारीफ 

आईपीएल की जब भी सबसे खतरनाक धाकड़ खिलाड़ियों की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम आंद्रे रसेल (Andre Russell) का ही आता है पर गौर किया जाए तो यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार नहीं खेल पाते हैं । हालांकि विंडीज को दो बार टी 20 चैंपियन बनाने में रसेल का हाथ रहा है। पर मौजूदा समय में वह अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं।

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने अब तक 56 एकदिवसीय मैच में 27.21 के औसत से 1034 रन बनाये है. जबकि इस बीच 31.84 के औसत से 70 विकेट लिए हैं. टी20 क्रिकेट में रसेल ने 67 मैच में 19.5 के औसत से 741 रन बनाये हैं। इस बीच स्ट्राइक रेट 156 का रहा है. जबकि उन्होंने 35.0 के औसत से 39 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 9 से भी ज्यादा की है.

आंद्रे रसेल ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं। जिसमें 30.4 के औसत से 2035 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 186.42 का रहा है. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 24.5 के औसत से 89 विकेट लिए हैं और 9.14 की इकॉनमी से रन दिए हैं.

4. किरोन पोलार्ड –

KIERON POLLARD

मौजूदा समय में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भी आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर वो अपनी टीम के लिए अभी तक मैच विनर नहीं बन पायें है. लेकिन आईपीएल में अपनी टीम के लिए प्रमुख सदस्य हैं.

किरोन पोलार्ड ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 123 एकदिवसीय मैच में 25.3 की औसत से 2706 रन बनाये हैं. जबकि गेंदबाजी में 39.3 के औसत से 55 विकेट लिए थे. टी20 में उन्होंने 101 मैच में 25.3 के औसत से 1569 रन बनाये थे. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 28.3 के औसत 42 विकेट अपने नाम किये. इस बीच उनकी इकॉनमी 8.32 की रही थी।

पोलार्ड ने आईपीएल में 189 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.7 के औसत से 3412 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 146.78 का रहा है. गेंदबाजी में उन्होंने 31.6 के औसत से 69 विकेट हासिल किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.79 की रही है.

5. क्रिस लिन –

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ क्रिस लिन (Chris Lynn) भी इस लिस्ट में शामिल हैं, आईपीएल सहित यह विभिन्न टी 20 लीग में अपनी बल्लेबाजी़ से सुर्खियों लेते हैं। पर यह अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वैसे बल्लेबाजी़ नहीं करके दिखा पाए हैं।

क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 4 एकदिवसीय मैच में 18.75 के औसत से 75 रन बनाए हैं. जबकि टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 18 मैच खेलकर 19.4 की औसत से 291 रन बनाये हैं. इस बीच लिन का स्ट्राइक रेट 131.67 का रहा है.

लिन ने आईपीएल में अब तक 42 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.1 के औसत से 1329 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 10 बार अर्द्धशतक भी बनाया था. इस बीच लिन का स्ट्राइक रेट 140.6 रहा था। हालाँकि अपने देश के लिए यह असफल खिलाड़ी शाबित हुए।

Tags: आईपीएल, आंद्रे रसेल, ऋषभ पंत, कीरोन पोलार्ड,