वनडे क्रिकेट के इतिहास में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया हैं सबसे धीमा शतक, पहले नंबर के खिलाड़ी को देखकर नहीं होगा आंखों में यकीन

By Twinkle Chaturvedi On June 25th, 2022
वनडे क्रिकेट के इतिहास में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया हैं सबसे धीमा शतक, पहले नंबर के खिलाड़ी को देखकर नहीं होगा आंखों में यकीन

सचिन तेंदुलकरः क्रिकेट में पहले सिर्फ टेस्ट मैच का प्रारूप ही हुआ करता था। जब भारत (INDIA) में वनडे क्रिकेट (ODI CRICKET) की शुरूआत हुई फिर भारतीय खिलाड़ियों (INDIAN PLAYERS) ने 50 ओवर के खेल में अपने आप को ढालना शुरू किया। जब भारत ने वनडे क्रिकेट में खेलने की शुरूआत की तब कपिल देव (KAPIL DEV), अमरनाथ (AMARNATH) और श्रीकांत (SREEKANTH) जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत को अपना पहला वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतने में 10 साल लगे।

आज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सफल और नई तकनीकों का इस्तेमाल कर वनडे क्रिकेट खेलती हुई नजर आती हैं। 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR), सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) जैसे खिलाड़ियों ने भारत में वनडे क्रिकेट की शोभा बढ़ाई। वनडे क्रिकेट में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होने बहुत धीमी पारी से शतक जड़ा हैं। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होने सबसे धीमा शतक जड़ा हैं।

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Not Participating In Legends League Cricket, Confirms SRT Sports Management

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों तक पहुंचाया हैं। उनसे ही प्रेरित होकर भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अपना सपना बनाया हैं। सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर बल्लेबाजी किया करते थे।

कई बार सचिन को संयम बरतते हुए भी बल्लेबाजी करते देखा गया हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 138 गेंदों में शतक जड़ा था, जो कि उनकी बल्लेबाजी के हिसाब से काफी धीमा था। बांग्लादेश के खिलाफ भी सचिन ने एक शतक जड़ा था लेकिन वो इतना धीमा थे कि टीम को हार का सामना करना पड़ा।

2. अजय जडेजा

Top 10 finishers of all time in white-ball cricket

साल 1999 के आईसीसी विश्व कप में अजय जडेजा (AJAY JADEJA) ने रोबिन सिंह के साथ भारत की पारी को संभालने की कोशिश की क्योंकि भारत लगातार विकटें खोती जा रही थी। इस दौरान अजय जडेजा ने 138 गेंदों में धीमा शतक लगाया था। लेकिन अजय जडेजा का शतक भारत के काम ना आ सका। भारत के उस मैच में 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

3. सौरव गांगुली

Sourav Ganguly is a born leader, inspired India to win on foreign shores': K Srikkanth | Sports News,The Indian Express

सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती हैं। मार्च 1999 में सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में  141 गेंदो में शतक जडा था। जो कि काफी धीमा था। लेकिन खास बात यह रही कि सौरव की शतकीय पारी टीम के काम आ गयी। भारत ने उस मैच में श्रीलंका को 80 रनों से शिकस्त दी थी।

Tags: अजय जडेजा, कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली,