T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस हो गए मायूस

By Satyodaya On September 13th, 2022
T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस हो गए मायूस

Ishwar Pandey Retirement: T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान सेलेक्टर्स ने कर दिया है। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे जोशीले गेंदबाजों की वापसी हो चुकी है, लेकिन इसी बीच एक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे ईश्वर पांडे ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। उन्होंने संन्यास की घोषणा भी कर डाली है।

कर दिया संन्यास का ऐलान

अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए ईश्वर पांडे ने लिखा कि

‘आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है। मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी। लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका।’

भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए मैच

भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच ईश्वर पांडे नहीं खेल पाए, लेकिन उन्हें साल 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत की वनडे और टेस्ट टीम में स्थान मिला था। पूरे दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यूपी के रीवा जिले के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।

सीएसके में खेलें मैच

सीएसके फ्रेंचाइजी का हिस्सा ईश्वर पांडे रहे। सीएसके की तरफ से ईश्वर ने क्रिकेट खेला। 75 फर्स्ट क्लास मैचों में ईश्वर पांडे ने 263 विकेट लिए। लिस्ट ए मैचों में 63 विकेट और 71 टी20 मैचों 68 विकेट हासिल किए। आईपीएल के 25 मैच में उन्होंने 18 विकेट थे।

इसे भी पढ़ें-12 साल बाद इस खिलाड़ी को T20 World Cup में मिली एंट्री, विवादों में रही पर्सनल लाइफ लेकिन हार नहीं मानी

Tags: ईश्वर पांडे, जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, हर्षल पटेल,