ऐसे 5 क्रिकेटर जो पहले हुआ करते थे अमीर, संन्यास के बाद उन्हें झेलनी पड़ी गरीबी की मार

By Satyodaya Media On June 10th, 2022
ऐसे 5 क्रिकेटर जो पहले हुआ करते थे अमीर, संन्यास के बाद उन्हें झेलनी पड़ी गरीबी की मार

क्रिकेट की दुनिया में प्लेयर्स आज नाम के साथ खूब सारा पैसा भी कमा रहे हैं। लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं एक दौर ऐसा भी था जब क्रिकेट खिलाड़ियों को इस खेल से कुछ ज्यादा कमाई नहीं थी। कुछ क्रिकेटर्स तो ऐसे भी थे जब तक वो खेल रहे थे तबतक तो उनके पास काफी पैसा था लेकिन सन्यास लेने के बाद उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

इतना ही नहीं उन्हें अपनी जीविका चलने के लिए छोटी जगहों पर काम भी करना पड़ा। गौरतलब है की आज के समय में कई टी20 लीग खेले जाते हैं। जिससे क्रिकेटर्स करोड़ो रूपये कमाते हैं। लेकिन दो दशक पहले तक क्रिकेट में इतना पैसा नहीं था जितना अभी है। जिस कारण खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के खत्म होने के बाद उन्हें गुमनामी की जिंदगी जिनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा।

आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने खेलते समय तो बहुत पैसा कमाया और अमीर रहें लेकिन सन्यास के बाद गरीबी की मार झेलनी पड़ी। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। कई दिग्गज भी इस लिस्ट में मौजूद हैं।

1. अरशद खान

पाकिस्तान टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज अरशद खान का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। अरशद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बहुत अच्छे और शानदार स्पिन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 1997-99 के मध्य पाक की राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपना पर्दार्पण किया था।

बता दें कि, उन्होंने 2006 में क्रिकेट से संयास ले लिया था। इस खिलाड़ी ने आईसीएल में भी हिस्सा लिया था। उनके संन्यास लेने के बाद से ही वह परेशानियों के घेरे में खड़े हो गए। अरशद खान ने पाकिस्तान की टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेला. जिसमें इस खिलाड़ी ने 30.0 की औसत से 32 विकेट हासिल किया. एक खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 60 मैच खेला जिसमें उन्होंने 35.07 की औसत से 57 विकेट हासिल किये. इस खिलाड़ी की इकॉनमी रेट 4.18 का रहा था.

तमाम परेशानियों के चलते वह पाकिस्तान से अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। उसके कुछ सालों तक उन्होंने टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया। लेकिन साल 2020 में 12 नवंबर से उनका अच्छा वक्त शुरू हो गया। उन्हें पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। हाल ही में वो पाकिस्तान महिला नेशनल क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

2. क्रिस कैर्न्स

क्रिस्टोफर लांस केर्न्स (Christopher Lance Cairns) ONZM (New Zealand Order of Merit) न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) और पूर्व एकदिवसीय कप्तान हैं, जो एक ऑलराउंडर के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेले थे। इन्होने 2014 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इनके क्रिकेट करियर की बात करे तो क्रिस कैर्न्स ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 62 मैच खेला. जिसमें 33.54 की औसत से 3320 रन बनाया. जिसमें पांच शतक शामिल था. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 29.4 की औसत से 218 विकेट लिए. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 215 मैच खेले और 32.81 की औसत से 201 विकेट के साथ ही साथ 29.46 के औसत से 4950 रन भी बनाया।

बता दें केर्न्स के 2004 में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम से संन्यास लेने के बाद इन्होने हीरो का कारोबार शुरू कर दिया। जहा मैच फिक्सिंग के में फसंने की वजह से इनकी सारी सम्पति गयी थी। जिसमें उन्हें काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ा। क्रिस केर्न्स को आर्थिक तंगी के चलते अपने परिवार का पालन करने के लिए ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम करना पड़ा।

3. एडम होलियओक

एडम जॉन हॉलिओके (Adam John Hollioake) एक पेशेवर एथलीट के तौर पर भी जाने जाते हैं। जो मिश्रित मार्शल आर्टिस के रूप में पेशेवर रूप से प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (Cricketer) हैं। उन्होंने एक पेशेवर मुक्केबाज के रूप में भी प्रतिस्पर्धा की है। हालाँकि उन्हें एक क्रिकेटिंग ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है जो सरे (Surrey) और इंग्लैंड (Surrey) के लिए खेले।

एडम होलियओक ने इंग्लैंड की टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 10.83 की औसत से 65 रन बनाए. इसके साथ 33.84 की औसत से 2 विकेट भी निकाले. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 35 मैच खेला. जिसमें 25.25 की औसत से 606 रन बनाए. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 31.84 की औसत से 32 विकेट भी हासिल किये .

जब एडम ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो उनपर गरीबी का पहाड़ टूट पड़ा और उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा।Hollioake और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के पास ऑस्ट्रेलिया स्थित एक संपत्ति कंपनी, Hollioake Group का स्वामित्व था, जो लगभग $20 मिलियन के कर्जे में डूबी हुई थी और सितंबर 2010 में समाप्त हो गई। उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करना शुरू किया।

4. जनार्दन ज्ञानोबा नेवले

भारतीय खिलाड़ी जनार्दन ज्ञानोबा नेवले (Janardan Gyanoba Navle) का नाम आपने शायद ही सुना होगा। ये भारतीय टीम के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1934 में की थी। उस दौर में खिलाड़ियों को अधिक पैसा नहीं मिलता था। 1932 में नेवले को भारत की पहली टेस्ट पारी की ऐतिहासिक पहली गेंद का सामना करना पड़ा। उन्होंने 1932 में लॉर्ड्स में दोनों पारियों में ओपनिंग की और विकेट भी लिए। उन्होंने 1926-27 में आर्थर गिलिगन की एमसीसी टीम के खिलाफ भारतीयों के लिए खेला।

जनार्धन नवले ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट मैच खेला था। जिसमे इन्होने 10.5 की औसत से 42 रन बनाए थे। उस समय ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर खेलता था। उस समय के विकेटकीपर बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते थे।

सूत्रों की माने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हे भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अपने बाद के जीवन में उन्होंने एक चीनी मिल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम किया। खबरों के अनुसार जीवन के आखिरी दिनों में उन्हें भीख तक मांगने की नौबत आ गयी थी। 7 सितंबर 1979 को पूना में उनका निधन हो गया।

5. मैथ्यू सिन्क्लेयर

इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर शामिल होने वाले खिलाड़ी का नाम है मैथ्यू सिन्क्लेयर। यह कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज हुआ करते थें। मैथ्यू स्टुअर्ट सिनक्लेयर (Mathew Stuart Sinclair ) ऑस्ट्रेलिया में जन्मे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर (Cricketer) हैं। एक दुर्घटना में अपने पिता की मृत्यु के बाद सिनक्लेयर अपनी मां के साथ न्यूजीलैंड चले गए जब वह केवल 5 वर्ष का थे।यह 2013 तक टीम का हिस्सा बने हुए थे।

मैथ्यू सिंक्लैर ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 33 मैच खेला. जिसमें 32.06 की औसत से 1635 रन बनाए. जिसमें 3 शतक और 2 दोहरा शतक शामिल था. वनडे के लिए एक खिलाड़ी ने 54 मैच में 28.35 की औसत से 1304 रन बनाए हैं.

उसके बाद उन्होंने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था , जिसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था ,आर्थिक तौर पर उनकी हालत काफी ख़राब हो चुकी थी। अपने परिवार को पालने के लिए उन्होंने नौकरी की और अब वह रियल स्टेट कंपनी में काम कर रहे हैं। 2020 में, उन्होंने नेपियर में क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखा।

Tags: अरशद खान, एडम होलियओक, क्रिकेट, क्रिस कैर्न्स, जनार्दन ज्ञानोबा नेवले,