Virat Kohli इस दिन ले सकते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला?, तोड़ देंगे अपने फैंस को दिल

By Satyodaya On September 15th, 2022
Virat Kohli इस दिन ले सकते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला?, तोड़ देंगे अपने फैंस को दिल

एशिया कप में जो हाल हुआ, उस दृष्टिकोण से भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दृष्टि के बाद करें तो उनके लिए एशिया कप बहुत अच्छा साबित हुआ। विराट कोहली ने लंबे समय बाद अपने परफॉर्मेंस को अच्छा किया और एशिया कप में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ शतक जड़कर सबको अपनी वापसी के बारे में बताया।

एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ केवल 53 गेंद पर उन्होंने शतक लगा दिया। पूरे 1020 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला। इसके बावजूद विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बातें होने लगी है।

शाहिद अफरीदी के बाद इस खिलाड़ी ने दी सलाह

असल में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को अच्छी फॉर्म में रहने के साथ ही विराट लेने की सलाह दे डाली थी। अब उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट के रिटायरमेंट पर बातें बोली है। एक लाइव सेशन के दौरान अख्तर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ी बातचीत के दौरान उनके रिटायरमेंट की तारीख तक बता दी। अख्तर का मानना है कि विराट कोहली t20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करेंगे उन्होंने बोला कि

“टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। वह ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें। अगर मैं उनकी जगह होता तो भविष्य को देखते हुए यही फैसला लेता।”

लाजवाब t20 करियर

t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए। उनसे आगे इस समय रोहित शर्मा है विराट ने अपने t20 इंटरनेशनल करियर में 104 मुकाबलों में 51.94 के 3584 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 138.37 रहा। कोहली ने t20 में 32 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा।

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व अंपायर Asad Rauf का हुआ निधन, बीसीसीआई ने लगाया था बैन

Tags: विराट कोहली, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर,