IND vs PAK: पाकिस्तान को मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुआ फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी

By Tanu Chaturvedi On October 22nd, 2022
शान मसूद प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए घायल, भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच से पहले (IND vs PAK) शान मसूद प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैच खेलते हुए घायल हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नई अपडेट जारी की है। PCB की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शान मसूद को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां शुरुआती रिपोर्ट में उनकी स्थिति को सामान्य बताया गया।

सिर पर है सूजन और खरोच के निशान

PCB ने बताया, ‘‘सीटी स्कैन से पता चला कि जहां उन्हें चोट लगी थी, वहां चोट का निशान है लेकिन किसी और तरह की परेशानी नहीं है। शनिवार को इस बल्लेबाज की एक बार फिर जांच की जाएगी।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि खिलाड़ी का सीटी स्कैन किया गया जिसमें चोट के सामान्य होने की पुष्टि हुई। उनके सिर पर सूजन और खरोंच है। PCB के मुताबिक, शान मसूद का ‘न्यूरोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन’ नॉर्मल है। फिलहाल उनका भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

कैसे लगी थी शान मसूद को चोट

शान मसूद मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हो गए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल सीधे मसूद के सिर पर जाकर लग गई जिसके बाद वह मैदान पर ही लेट गए। चोट के भयंकर दर्द से वह कराहते रहे। 5 से 7 मिनट तक मैदान  में ही लेटे रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान हेलमेट नहीं पहना था, इस कारण उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।

वह मैच में कब और कैसे खेलेंगे इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। शनिवार को दोबारा जांच के बाद ही आगे की बात बताई जाएगी। बता दें कि 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-पाक की टीमें आमने सामने होंगी। इसको लेकर सभी एक्साइटेड हैं।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड, भारत बनाम पाकिस्तान, शान मसूद,