IPL 2022, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाई वोल्टेज मैच के बीच क्या बारिश कर सकती है मज़ा ख़राब?

By Akash Ranjan On May 13th, 2022
IPL 2022, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाई वोल्टेज मैच के बीच क्या बारिश कर सकती है मज़ा ख़राब?

आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में बैंगलोर ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं और 7 मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब ने इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं और 5 मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में यह टीम 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किसका पलड़ा है भारी ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच हमेशा ही मुकाबला रोमांचक रहा है। जीत के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दम लगा देती है। ऐसें में इस मुकाबले से पहले एक नजर IPL के इतिहास में दोनों के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो पलड़ा बराबरी का नज़र आता है।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 16 मुकाबलों में हराया और आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 13 मैच में हराया। आरसीबी और पंजाब किंग्स के आखिरी 5 मुकाबलों में से 4 ममें आरसीबी और 1 में पीबीकेएस ने जीत हासिल की है।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच होने वाला ये मुकाबला शाम 7:30 बजे नवी मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम के समय होने वाले इस मैच में मौसम की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी, तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का क्या हाल होगा। वैसे तो इस मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Weather.com के अनुसार, शुक्रवार को होने वाले इस मैच के दौरान उच्च तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के होने के 10 पर्सेन्ट चांस है। मैच के दौरान 19 km/h की रफ्तार हवा चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 68 प्रतिशत होगी। यानी RCB vs PBKS के बीच मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होने वाली है, लेकिन इस बीच खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत देना होगा।

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,