IPL 2022, PBKS vs GT: शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांडया ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों अपनी ही टीम को मुश्किल में डाला

By Aditya tiwari On May 4th, 2022
IPL 2022, PBKS vs GT: शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांडया ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों अपनी ही टीम को मुश्किल में डाला

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 48वां मुकाबला खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) एक दूसरे के खिलाफ थी. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 20 ओवर में 143 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स (PBKS) 8 विकेट से कर लिया. हार्दिक पांडया ने बताया क्यों उन्होंने अपनी ही टीम को मुश्किल में डाला.

हार्दिक पांडया ने बताया क्यों मुश्किल में डाला टीम को

IPL 2022, PBKS vs GT: लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का छक्का लगाकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस हुए दिवाने

IPL 2022, PBKS vs GT: लियाम लिविंगस्टोन ने 117 मीटर का छक्का लगाकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस हुए दिवाने

टॉस जीतने के बाद भी पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर कई बड़े सवाल खड़े हुए. जिसके बारें में पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने कहा कि-

” हम बराबर स्कोर के करीब भी नहीं थे. 170 रन अच्छा होता है लेकिन हम लगातार विकेट गंवाते रहे. मेरी नजर में पहले बल्लेबाजी करना गलत नहीं था. हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को देखना चाहते थे. दरअसल, हमें अपने कम्फर्ट जोन (जो लक्ष्य का पीछा कर रहा था) से बाहर आने की जरूरत थी. चलिए मैं इस हार को सीख के तौर पर लेता हूं, हम कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे और आगे अच्छा करेंगे.”

हार की सबसे बड़ी वजह पर बोले हार्दिक पांडया

IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने गुजरात को हराकर पॉइटंस टेबल का बदल दिया खेल, इन 3 टीमों को हुआ बड़ा नुकसान

IPL 2022, PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने गुजरात को हराकर पॉइटंस टेबल का बदल दिया खेल, इन 3 टीमों को हुआ बड़ा नुकसान

सीजन में दूसरी हार मिलने की सबसे बड़ी वजह पर बोलते हुए गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने कहा कि-

” जब हम जीत रहे थे तब भी हम हमेशा बेहतर होने की बात कर रहे थे, हम उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो (आज) हमारे रास्ते में नहीं थीं और आने वाले खेलों में बेहतर वापसी करेंगे. हमारे पास कुछ दिनों में एक और खेल है, हमें फिर से संगठित होने की जरूरत है, जीत और हार खेल का एक हिस्सा है.”

 

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, हार्दिक पांडया,