IPL 2022, PBKS vs DC, STAT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने रच दिया है एक नया इतिहास

By Aditya tiwari On May 17th, 2022
IPL 2022, PBKS vs DC, STAT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने रच दिया है एक नया इतिहास

डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 64वां मैच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के सामने दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की बेहद कड़ी चुनौती थी. जिसमें मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 20 ओवर में 159 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स (PBKS) नहीं कर पायी और 17 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने रच दिया इतिहास

1. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की आईपीएल में 30 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने 15-15 मैच जीते हैं.

2. अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने आज आईपीएल में अपना 100वां विकेट हासिल कर लिया है.

3. लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE) ने आज आईपीएल में 500 रन पूरे कर लिए हैं.

4. अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) ने आज टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

5. मिचेल मार्श ने आज आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया है.

6. शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने आज पहली बार आईपीएल में 4 विकेट लिए हैं.

7. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पहली बार लगातार 2 मुकाबले जीते हैं.

8. शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) बनाम पीबीकेएस:
9 मैच, 16 विकेट, औसत 15.87, स्टॉइक रेट 11.3

9. आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट:
ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA), सुनील नरेन, अक्षर पटेल

10. आईपीएल मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर
केविन पीटरसन डरबन 2009
मार्लन सैमुअल्स कटक 2012
जगदीश सुचित मुंबई डब्ल्यूएस 2022
लियाम लिविंगस्टोन मुंबई डीवाईपी 2022

Tags: अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, शार्दुल ठाकुर,