टी20 विश्व कप में अभी भी पाकिस्तान टीम और भारत के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला, बना रहा है कुछ ऐसा समीकरण

By Tanu Chaturvedi On November 4th, 2022
पाकिस्तान टीम (Grant Bradburn)

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने की शुरुआत की है। इससे पहले मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान से हार गई थी, जिसके बाद हार को लेकर टीम को ट्रोल किया जा रहा है।

साउथ अफ्रीका की टीम 108 रन पर हुई आउट

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने जल्दी विकेट खो दिए थे और फिर बारिश के कारण खेल को 14 ओवर का कर दिया गया। अफ्रीकी टीम को जीतने के लिए 5 ओवर में 73 रन बनाने थे।  साउथ अफ्रीका आज 108 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने 33 रनों से मैच जीत गई।

इसी के साथ पाकिस्तान 4 मैच में 2 जीत और 4 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है। मैच से पहले पाकिस्तान टीम के अब तक के खराब प्रदर्शन के कारण ऐसा माना जा रहा था कि अगर टीम साउथ अफ्रीका को हराती है, तो ही सेमीफाइनल में जाने के बारे में सोच सकती है। ऐसे में अब टीम के आगे बढ़ने के चांस भी बढ़ गए हैं।

सेमीफाइनल में बना सकती है जगह

अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम की जगह बनाने का एक ही तरीका है और वो ये है कि अगर टीम बांग्लादेश से जीत जाएगी। टीम के पास 6 अंक होंगे। पाकिस्तानी टीम को साथ में यह भी दुआ करनी पड़ेगी कि भारत जिम्बाब्वे से हार जाए। अगर भारत और जिम्बाब्वे का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ तो भारत की झोली में एक पाइंट आएगा और वह क्वालिफाई कर जाएगी।

साथ ही साउथ अफ्रीका अपना अगला मैच अब नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी अगर यह रद्द होता है, तो भी टीम के पास सिर्फ 1 अंक ही होगा, अगर पाकिस्तान आखिरी मुकाबला जीतकर शानदार रन रेट में रही तो साउथ अफ्रीका के मैच रद्द होने के बाद पाक की जगह बन सकती है।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, पाकिस्तान टीम, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका,