PAK W vs IRE W: आयरलैंड महिला टीम ने रचा इतिहास! पाकिस्तान को उसी के घर में घुस कर मचाई तबाही 2-1 से सीरीज की अपने नाम

By Akash Ranjan On November 16th, 2022
आयरलैंड

आयरलैंड महिला क्रिकेट की टीम ने बीते दिनों से पाकिस्तान के दौरे पर थी। जहाँ आयरलैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमे आयरलैंड महिला क्रिकेट की टीम ने सीरीज को 2-1 से जीत कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि आयरलैंड महिला क्रिकेट की टीम एशिया में यह पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है।

वहीं आज यानी 16 नवंबर को पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20I में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 34 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज के साथ ही आयरलैंड की टीम ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये हैं। वन डे सीरीज में 3-0 से हार के बाद आयरलैंड की टीम की टी20 सीरीज जीत काफी ज्यादा सराहनीय साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें : आईसीसी ने पहली बार जारी किया महिला क्रिकेट का शेड्यूल, भारतीय महिला टीम 3 साल में खेलेगी 65 मुकाबले

आयरलैंड महिला टीम ने 2-1 से पाकिस्तान को हराया

3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वही दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले से सीरीज की परिणाम निकलना था। आयरलैंड (PAKW vs IREW) की कप्तान डेलानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टीम की ओपनिंग जोड़ी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। एमी हंटर ने 35 गेंदों पर 40 और गैबी लुईस ने 46 गेंदों में 71 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 37 रनों की पारी खेली। टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 167 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए जवेरिया खान ने अर्धशतक लगाया लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। निदा दार ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर थोडा संगर्ष दिखाया लेकिन नियमित विकेट गिरने की वजह से पूरी टीम 133 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। आयरलैंड (PAKW vs IREW) के लिए कप्तान लॉरा डेलानी और अरलीने कैली ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जेन ने दो विकेट अपने नाम किए।

आयरलैंड ने कायम किए कई रिकॉर्ड

आयरलैंड की यह टी20 फॉर्मेट में किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत है। पुरुष टीम भी अब तक यह कारनामा नहीं कर पाई है। वहीं यह महिला टीम की टी20 सीरीज में एशिया में पहली जीत है। आयरलैंड का 167 रन का स्कोर इस टीम का किसी फुल मेंबर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं गैबी लुईस और एमी हंटर की 110 रनों की साझेदारी आयरलैंड की टी20 में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

Tags: आयरलैंड महिला टीम, टी20 सीरीज, पाकिस्तान महिला टीम,