आईसीसी ने पहली बार जारी किया महिला क्रिकेट का शेड्यूल, भारतीय महिला टीम 3 साल में खेलेगी 65 मुकाबले

By Twinkle Chaturvedi On August 16th, 2022
आईसीसी ने पहली बार जारी किया महिला क्रिकेट का शेड्यूल, भारतीय महिला टीम 3 साल में खेलेगी 65 मुकाबले

महिला क्रिकेट टीम (WOMEN CRICKET TEAM) हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स (COMMON WEALTH GAMES) 2022 का हिस्सा बनी थी। जिसमें आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) ने गोल्ड और भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया हैं। महिला क्रिकेट के शानदार खेल से महिला क्रिकेट अब और ज्यादा आगे बढ़ता जा रहा हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल ICC)  ने 16 अगस्त 2022 को पहली बार महिला क्रिकेट के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का शेड्य़ूल जारी किया हैं।

आईसीसी इससे पहले सिर्फ पूरूषों का शेड्यूल करती थी। आईसीसी ने महिला क्रिकेट टीमों के तीन साल का का शेड्य़ूल जारी किया हैं। जिसमें अंतराष्ट्रीय दौरे के तीनों प्रारूपों के मैच शामिल हैं।

आईसीसी ने महिला क्रिकेट के फ्यूचर शेड्यूल का पहली बार किया ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल (ICC) ने 16 अगस्त को महिला क्रिकेट के तीन साल के फ्यूचर शेड्यूल की घोषणा की हैं। आईसीसी ने 2022 से 2025 तक के लिए महिला क्रिकेट के शेड्यूल का ऐलान किया हैं। आईसीसी इससे पहले सिर्फ पुरूषों के फ्यूचर टूर कार्यक्रम का ऐलान करती थी। आईसीसी ने इस शेड्यूल में मेगा इवेंट की भी घोषणा की हैं।

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (IWC) 10-टीमें हिस्सा लेंगी। द्विपक्षीय श्रृंखला में प्रारूपों में अधिक मैचों में टीमों के साथ, 2022-25 एफ़टीपी के हिस्से के रूप में 300 से अधिक मैच खेले जाएंगे, जो पिछले आईडब्ल्यूसी चक्र से काफी ज्यादा है। जिसमें 7 टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20 मैच शामिल हैं।

IWC 2022-25 में बांग्लादेश और आयरलैंड दो अतिरिक्त टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका इस अवधि के दौरान बहु-प्रारूप श्रृंखला निर्धारित करने वाली टीमें हैं। एस शेड्यूल में दो बहु-प्रारूप एशेज श्रृंखलाएं शामिल हैं, जिसमें एक टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 शामिल हैं – पहला जून 2023 में इंग्लैंड होगा और दूसरा जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।

कुल 65 मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम

फरवरी 2023 में साऊथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप, सितंबर- अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप और भारत में साल 2025 में सिंतबर-अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करते दिखाई देगा। विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को आईसीसी वूमेंस चैंपियनशिप के तहत 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं। भारतीय महिला टीम 2022 से 2025 तक 2 टेस्ट मैच, 24 वनडे मैच और 36 टी20 मैच खेलती दिखाई देगी।

भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड, साऊथ अफ्रीका, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ अप्रैल 2025 तक आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत घरेलू सीरीज खेलती नजर आएगी। जबकि आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर सीरीज खेलती नजर आएगी।

 

Tags: आईसीसी, आईसीसी वूमेंस चैंपियनशिप, भारतीय क्रिकेट टीम,