PAK vs ZIM: “हम नहीं चाहते थे कि हमारा टूर्नामेंट वहीं खत्म..” पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने दिया बड़ा बयान

By Akash Ranjan On October 27th, 2022
PAK vs ZIM : "हम नहीं चाहते थे कि हमारा टूर्नामेंट वहीं खत्म.." पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने दिया बड़ा बयान

क्रेग एर्विन (Craig Ervine) की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में आज पाकिस्तान को सनसनीखेज मुकाबले में एक रन से हरा दिया। पाकिस्तान को आखिरी एक गेंद में तीन रन बनाने थे। लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके। पाकिस्तान के छह विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था। आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी।

लेकिन पाकिस्तान ये रन नहीं बना सका और एक रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।वही इस जीत के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) काफ़ी इमोशनल दिखाई दिए। ऐसे में आइये जानते है इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रेग एर्विन (Craig Ervine) ने क्या कहा है।

ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का बड़ा बयान

पाकिस्तान को सिर्फ 1 रन से हारने के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“बहुत ख़ास। खासतौर पर उस काम के लिए जो हमने सुपर 12 में पहुंचने के लिए किया था। हम नहीं चाहते थे कि हमारा टूर्नामेंट वहीं खत्म हो। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ आकर वास्तव में कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे और हमने आज असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने सोचा था कि हमारे बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, हमने सोचा कि हम शायद 20-25 कम थे, लेकिन मुझे लगा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने जल्दी ही अपना स्ट्रैप मारा।”

“रजा हमेशा की तरह पार्टी में आए और बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। साथ ही मैं जिम्बाब्वे के समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो आज हमारा समर्थन करने के लिए सामने आए। हम जहां भी जाते हैं आप लोग वास्तव में हमारा उत्साह बढ़ाते हैं, इसलिए विशेष धन्यवाद।”

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में आज यानी 27 अक्टूबर का तीसरा मैच पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला गया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ रहा। पहले मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे के साथ आज खेली।

वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। जिस वजह से जिम्बाब्वे ने सिर्फ 1 रन से मैच जीत लिया।

Tags: क्रेग एर्विन, टी-20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान,