ZIM vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का किया ऐलान, नियमित कप्तान के साथ ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर

By Akash Ranjan On August 12th, 2022
ZIM vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का किया ऐलान, नियमित कप्तान के साथ ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर

भारत को एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। तो वहीं इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। बता दें जिम्बाब्वे ने हाल ही में अपनी 17 सदस्य टीम की घोषणा की है, जहां नियमित कप्तान के अलावा 4 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, आइये बताते है इस आर्टिकल के जरिए।

जिम्बाब्वे को मिला नया कप्तान

रेजिस चकाबवा

रेजिस चकाबवा

टीम के बल्लेबाज रेजिस चकाबवा (Regis Chakabva) भारत के खिलाफ 18 अगस्त से सीरीज में जिंबाब्वे की अगुवाई करेंगे। ये तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे। बाकी दो मैच 20 और 22 अगस्त को होंगे। टीम के नियमित कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) चोटिल होने से बाहर चल रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में चकाबवा अपनी टीम के कप्तान होंगे।

टीम के अन्य खिलाड़ी, ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani), तेंदई चतारा (Tendai Chatara) और वेलिंगटन मसाकाद्जा (Wellington Masakadza) भी चोटिल चल रहे हैं और वह भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईविन जहा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं, वही मुजरबानी, चटारा और मसाकाड्ज़ा क्रमश: मांस फटने, कॉलरबोन फ्रैक्चर और कंधे की चोट के कारण बाहर हुए हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

केएल राहुल

केएल राहुल

इसके साथ ही आपको बता दें कि फिटनेस परीक्षण में सफल होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul ) को भी भारतीय क्रिकेट टीम के दल में शामिल कर दिया गया है। साथ ही वे इस दौरे पर कप्तान की भूमिका भी अदा करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के दल में पहली बार राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को वनडे फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा उल्लेखनीय नाम वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) का है, जो की चोट के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने वाले हैं।

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम

बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया

टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Tags: ZIM vs IND, जिम्बाब्वे, टीम इंडिया,