PAK vs HK: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम का ठनका माथा, इस खिलाड़ी को बाहर कर बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

By Twinkle Chaturvedi On September 2nd, 2022
PAK vs HK: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम का ठनका माथा, इस खिलाड़ी को बाहर कर बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

बाबर आजमः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) की शुरूआत धमाकेदार तरीके से हो चुकी हैं, अब तक हमने सभी टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में कमाल का फेस ऑफ देखा हैं। भारत (INDIA) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) ने अपने ग्रुप के दोनों टीमों को करारी शिकस्त देते हुए टॉप-4 में जगह पक्की कर ली हैं। एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) और हांगकांग (HONG KONG) के बीच 2 सिंतबर को शारजाह स्टेडियम (SHARJAH STADIUM) में खेला जाएगा।

जाहिर सी बात हैं जो जीतेगा वहीं अपना पांव टॉप-4 की ओर आगे कदम बढ़ाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला हैं। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले में बाबर आजम (BABAR AZAM) अपनी सेना में किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे।

टॉप ऑर्डर में अहम किरदार होंगे बाबर आजम

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। पूरी टीम 147 के स्कोर पर ऑलआऊट हो गई थी। कप्तान बाबर आजम (BABAR AZAM) सस्ते में पवेलियन लौटे गए थे। मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) ने 43 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी धीमी पारी टीम का सिर दर्द बन गई थी।

हांगकांग के खिलाफ जीत के लिए टीम को अपने टॉप ऑर्डर को मजबूत रखना जरूरी हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

नंबर-3 पर फखर जमान (FAKHAR ZAMAN) नजर आएंगे जो पिछले मैच में 10 रन बनाकर आऊट होते दिखे थे। हांगकांग के खिलाफ इनके बल्ले से भी अच्छी पारी की उम्मीद हैं। नंबर-4 पर इफ्तिखार अहमद (IFTIKHAR AHMED) नजर आएंगे। अहमद ने पिछले मैच में 28 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन वो जल्दी आऊट हो गए थे।

पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर को दिखाना होगा शानदार अंदाज

भारत के खिलाफ मैच में पूरी मिडिल ऑर्डर तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। लेकिन हांगकांग के खिलाफ जीत प्राप्त करने के लिए मिडिल ऑर्डर को मजबूत रहना काफी ज्यादा जरूरी हैं। खुशदिल शाह पिछले मैच में 2 रन बनाकर आऊट हो गए थे, उनकी जगह पर पांच नंबर पर हैदर अली (HAIDER ALI) को प्लेइंग 11 में बाबर आजम मौका दे सकते हैं।

हैदर एक आक्रमक बल्लेबाज हैं ऐसे में टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होगी। नंबर-6 पर आसिफ अली (ASIF ALI) नजर आएंगे। नंबर-7 पर शादाब खान (SHADAB KHAN) वैसे तो एक ऑलराऊंडर हैं लेकिन बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। भारत के खिलाफ महज 10 रन पर आऊट हो गए थे। हांगकांग के खिलाफ उनके बल्ले के रन की पाकिस्तान को जरूरत रहेगी।

यह पाकिस्तानी गेंदबाज हांगकांग को करेंगे चित

मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ) शादाब खान के बाद टीम में दूसरे स्पिनर का किरदार निभाएंगे। मोहम्मद नवाज ने भारत के लिए आखिरी ओवर पिछले मैच में डाला था। उनकी गेंदबाजी शायद पाकिस्तान को मैच जीतवा सकती थी। लेकिन यह उलटा होकर मैच भारत के नाम हो गया।

हांगकांग के खिलाफ उन्हें मिले मौके को पूरी तरह भुनाना होगा। नसीम शाह ने पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। नसीम ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे। लेकिन वह पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।

अगर वह ठीक रहे तो प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। नहीं तो उनकी जगह पर हसन अली (HASAN ALI)  को मौका मिल सकता हैं। शहनवाज भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। हरिस रउफ (HARIS RAUF) पाकिस्तान की टीम में तीसरे तेज गेंदबाज का रोल निभाते नजर आएंगे।

हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, असिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शहनवाज दहानी, हैरिस रौफ।

Tags: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम हांगकांग, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान,