बाबर आजम ने बताया चोटिल हो गए नसीम शाह कब करेंगे मैदान पर वापसी, भारत के खिलाफ मचाया था तहलका

By Sameeksha dixit On August 29th, 2022
बाबर आजम ने बताया चोटिल हो गए नसीम शाह कब करेंगे मैदान पर वापसी, भारत के खिलाफ मचाया था तहलका

एशिया कप 2022 भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, दोनों ही टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई, ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के बारे में बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं. हालांकि, भारतीय टीम ने बाजी मार ली हैं, लेकिन पाक टीम के इस युवा गेंदबाज के जिक्र के बिना बात अधूरी ही रहेगी. आइए जानते हैं पूरी खबर क्या हैं.

नसीम शाह हो गए थे घायल

पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके आखिरी ओवर की दूसरी गेंद के बाद ही उनके पैर की माँसपेशियाँ खिंच गईं और नशीम थोड़ा लंगड़ाते हुए दिखें. एक समय तो ऐसा भी आया जब वें दर्द से चीख पड़े और मैदान पर बैठ गए. लेकिन फ़ौरन फ़िजियोथेरेपिस्ट की मदद ली गई और फिर उन्होंने अपना ओवर पूरा किया.

मैच के बाद कप्तान बाबर आज़म ने नसीम शाह के ठीक होने की पुष्टि भी कर दी. बाबर आजम ने कहा “नसीम शाह की फिटनेस कर कोई भी सीरियस बात नहीं है। इस दबाव वाले मैच में खिलाड़ी को क्रैम्प की दिक्कत हुई थी”.

नसीम ने भारत के खिलाफ किया जबरदस्त प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ पहला ही ओवर, पाकिस्ताम टीम के युवा डेब्यू करने वाले 19 साल के यह खिलाड़ी नसीम शाह ( Naseem Shah) के हाथो में गेंद थमाई गई. T20 इंटरनेशनल में नशीम का ये पहला मैच था, हालांकि वें टेस्ट और वन-डे क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने T20 इंटरनेशनल की पहली गेंद कैप्टन रोहित शर्मा को डाली जिस पर एक रन लेकर रोहित नॉन स्ट्राइकर पर आए. अब सामने केएल राहुल थे, राहुल को नसीम ने 0 पर आउट किया.

अपने पहले ही ओवर में सबकी नजरों में आने वाले नसीम शाह मैच खत्म होते-होते खबरों में आ चुके थे. इस खिलाड़ी ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली को टारगेट किया जिसपर कोहली कुछ मुस्कुराए और उन्हें कुछ कहा भी, हालांकि इसके बाद विराट आउट हो गए. इस खिलाड़ी ने 4ओवर्स में 27 रन देकर 2 विकेट झटके.

READ MORE: Hardik Pandya ने अपने गेंदबाजी को लेकर अब किया बहुत बड़ा दावा, उनकी बात सुनकर फैंस हो जायेंगे खुश

 

Tags: एशिया कप, टीम इंडिया, नशीम शाह, पाकिस्तान क्रिकेट टीम,