PAK vs ENG: दुनिया के सामने दोबारा शर्मसार हुआ पाक, इंग्लिश टीम के होटल के सामने चल गई गोलियां, रद्द हुआ दूसरा टेस्ट? वापस लौटेगा ENGLAND?

By Adeeba Siddiqui On December 9th, 2022

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. इस टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली.

ये सीरीज तीन मैचों की होनी है जिसमें से एक मैच में जीत के साथ 1–0 की बढ़त से बाज है. वहीं अब कल यानी 9 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जो की मुल्तान में होना है. लेकिन अब इस दूसरे टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले हुआ बवाल

पाकिस्तान में कल यानी 9 दिसंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है जो की मुल्तान में खेला जाएगा. लेकिन इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम पर एक बड़ी आफत आ पड़ी है. टीम के उप्पर सुरक्षा कारणों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल हुआ यूं की इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है उस होटल के पास ही गोलीबारी हुई है. इन्हीं सभी कारणों को लेकर पाकिस्तान दौरा करने से कोई भी देश की टीम कतराती है और यही कारण है की भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 को लेकर इतनी अनबन हो रही है.

पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम नहीं है सुरक्षित

मीडिया की रिपोर्ट्स की माने पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम के लिए सही सुरक्षा के इंतजाम नहीं है जिसके चलते टीम को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के उस होटल के पास गोली बारी होना जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी मौजूद थे, पाकिस्तान की पुलिस और पाकिस्तान की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.

रिपर्ट्स की माने पुलिस ने इस गोलीबारी के मसले पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की गोलीबारी तब हुई जब कुछ ही घंटों बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए रवाना होने वाली थी. पाकिस्तान की मीडिया का दावा है की इंग्लैंड की टीम को इस दौरे के लिए पाकिस्तान में राष्ट्रपति के लेवल की सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन उन सब के बीच ये सब होना देश के ऊपर सवालिया निशान पैदा करता है.

Tags: PAK vs ENG,