PAK vs ENG: निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने निकाली पाकिस्तान की हवा! 67 रन से पाक को हरा कर सात मैचों की सीरीज को 4-3 से किया अपने नाम

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022
PAK vs ENG: निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने निकाली पाकिस्तान की हवा! 67 रन से पाक को हरा कर सात मैचों की सीरीज को 4-3 से किया अपने नाम

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच टी20 सीरीज का सातवां और आखिरी निर्णायक मैच आज यानी रविवार 2 अक्टूबर को लाहौर में खेला गया। इस मैच से पहले दोनों टीमें सात टी20 मैचों की सीरीज में 3-3 से बराबर पर थी। वहीं, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 20ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाये।

जिसके जवाब में मेजबान पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 142 रन ही बना सकी। और इंग्लैंड 67 रन से मैच जीत गई। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड की पारी, 20 ओवर में 209-3

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड की शुरुआत ज़ोरदार रही। सलामी बल्लेबाज़ फिलिप साल्ट और एलेक्स हेल्स ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 39 रन बनाये। जिसमे फिलिप साल्ट ने 12 गेंदों पर 20 रन और एलेक्स हेल्स 13 गेंदों पर 18 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये डेविड मलाना।

डेविड मलाना के साथ बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी को सवारा। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। जिसमे डेविड मलाना 47 गेंदों पर 78 रन बना कर नाबाद रहे। और चौथे नंबर के बल्लेबाज़ बेन डकेट 19 गेंदों पर 30 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये हैरी ब्रूक और आते साथ आतिशबाज़ी शुरु की। हैरी ब्रूक ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाये। जिससे 20ओवर में इंग्लैंड 3 विकेट के 209 रन बनाने में कामयाब रही।

पाकिस्तान की पारी, 20 ओवर में142-8

210 रनो का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म महज 4 गेंदों पर 4 रन बना कर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये शान मसूद ने पाकिस्तान की पारी को सँभालने की कोशिश की। लेकिन अच्छी शुरुआत को शान बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा इफ्तिखार अहमद के रूप में। इफ्तिखार अहमद 16 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद पांचवें झटका पाकिस्तान को खुशदिल शाही के रूप में लगा। खुशदिल शाही 25 गेंदों पर 27 रन बना कर आउट हुए।

Tags: टी20 सीरीज, पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड,