IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द खेली जाएगी टेस्ट सीरीज, जानें इस विस्फोटक खबर की पूरी जानकारी

By Twinkle Chaturvedi On September 28th, 2022
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द खेली जाएगी टेस्ट सीरीज, जानें इस विस्फोटक खबर की पूरी जानकारी

भारत और पाकिस्तान की राइवलरी दुनिया में से किसी से छुपी नहीं हैं। यह राइवलरी जब दोनों देशों की क्रिकेट टीम सामने आती हैं तो और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। दोनों देशों के बीच होने वाला मैच कभी सामान्य नहीं होता हैं। दोनों देश आपसी मतभेद के चलते अंतराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर नहीं आते हैं।

भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) को हम आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में ही देख पाते हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का हर कोई इंतजार कर रहा हैं। हाल ही में खबर आ रही हैं कि भारत और पाकिस्तान जल्द ही टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के लिए रखा प्रस्ताव

भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक-दूसरे के देशों का दौरा करना कब का बंद कर दिया। तब ही आईसीसी टूर्नामेंट के चलते हमें दोनों देशों के बीच भिड़त देखने मिल जाती हैं। लेकिन हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच की खबर ने हर किसी को अचंभा कर दिया हैं।

दरअसल टेलीग्राफ की खबर के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन करने की मांग की हैं। खबर के मुताबिक ईसीबी के उपाध्यक्ष मार्टिन डार्लो ने वर्तमान में इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान को इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच कराने का प्रस्ताव दिया हैं।

हालांकि पाकिस्तान इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नजर नहीं आ रही हैं। वह इंग्लैंड के इस प्रस्ताव के लिए आभार प्रकट करते हुए नजर आ रही हैं। पाकिस्तान ने खुद बाकी दूसरे देशों को 17 साल बाद दौरों के लिए राजी किया हैं।

15 साल पहले भारत और पाकिस्तान ने खेला था साथ में टेस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) में भिड़त देखने को मिलेगी। जिसके लिए फैंस अभी से काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पाकिस्तान ने पिछले वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकटों से शिकस्त दी थी। अब भारतीय टीम पलटवार करने के पीछे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की खबर ने फैंस को एक मिनट के लिए उत्साह से जरूर भरा होगा। लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना काफी ज्यादा मुश्किल हैं। साल 2012 में दोनों के बीच सीरीज खेली गई थी। उसके बाद भारत में आतंकी हमलो के चलते दौरों पर बैन लगा दिया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले के कारण साऊथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी शुरू हो रही आगामी टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बान कर दिया हैं। आपको बता दें साल 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़िय़ों को आईपीएल में बैन कर दिया था।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बीसीसीाई, भारत और पाकिस्तान,