PAK vs ENG: भारत के बाद पाकिस्तान की टीम भी अपने घर में 6 विकेट से हारी, इंग्लैंड ने दिखा दिया पाक को उनकी हैसियत

By Akash Ranjan On September 21st, 2022
PAK vs ENG: भारत के बाद पाकिस्तान की टीम भी अपने घर में 6 विकेट से हारी, इंग्लैंड ने दिखा दिया बाबर को उनकी हैसियत

पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच कराची में सात टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 20 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे मोईन अली (Moeen Ali) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा

पाकिस्तान की ओर से रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना कर पाकिस्तान को पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान की पारी, रिजवान ने लगाया अर्धशतक

कराची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की शानदार शुरूआत रही। पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए शानदार 85 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि बाबर इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 31 रन बनाकर आदिल रशीद के गेंद पर बोल्ड हो गए।

पहले विकेट के बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका 109 रनों पर हैदर अली के रूप में लगा। वह 11 रन बनकर सैम करन का शिकार बने। वहीं शुरूआत से मैच की पारी को संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए।

पाकिस्तान को रिजवान के आउट होने के बाद चौथा झटका शान मसूद के रूप में लगा वह 7 रन बनाकर आदिल रशीद के दूसरे शिकार बने। वहीं पाकिस्तान को पांचवा झटका आलराउंडर मोहम्मद नवाज के रूप में लगा वह ल्यूक वुड के गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के ओर से ल्यूक वुड ने 3 और आदिल रशीद ने 2 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड की पारी, 19.2 ओवर में 160/4

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फिलिप शॉल्ट तीसरे ओवर में ही शहनवाज दहानी का शिकार हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पारी संभाली और टीम को 50 के पार पहुंचाया। हालांकि मलान 20 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हो गए। बेन डकेट भी जल्दी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद हेल्स ने हैरी ब्रुक के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया लेकिन 142 के स्कोर पर वह 53 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हैरी ब्रुक और मोइन अली ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

Tags: कराची, पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड,