PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें शारजाह की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On September 7th, 2022

एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच बुधवार यानी 7 सितंबर को मैच खेला जाने वाला है। शारजाह में होने वाले इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान के पास इतिहास रचने का मौका है। लेकिन अगर पाकिस्तान जीती तो अफगानिस्तान का एशिया कप का सफर यही खत्म हो जायेगा और पाकिस्तान की टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।

फाइनल को उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए कप्तान मोहम्मद नबी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव का रुख जरूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की मौसम रिपोर्ट।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट

 

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच शारजाह में खेले जाने वाले मुकाबले के मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान बारिश का कोई नामो निशान नहीं है। शनिवार को शारजाह का मौसम बिलकुल साफ़ रहने वाला है। इसके साथ ही अधिक गर्मी होने की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा।

मैच वाले दिन न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 44 प्रतिशत होगी।बहरहाल, बुधवार 7 सितंबर को शारजाह में बारिश के आसार बिलकुल नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी खलल के पूरा होगा, इस बात की भी पूरी संभावना है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ( PAK vs AFG) के बीच की यह भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। दोनो टीमें इस मैच को जीतने के फिराक में तो होगी ही, इसके अलावा अफगानिस्तान टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान भी अफगानी टीम पर अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करेगी।

दरअसल, दोनो टीमों के बीच टी20 के दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनो ही मुकाबलों में जीत पाक टीम की हुई है। अफगानिस्तान एक भी टी20 मैच में पाकिस्तान को मात नहीं दे पाया है। पाकिस्तान ने अब तक प्रत्येक मैच में T20 में छह विकेट और पांच विकेट से जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

अफगानिस्तान टीम – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजई , राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

पाकिस्तान टीम – बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद रिज़वान, फकर जमान, खुशदिल शाह, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हरीश रउफ, मोहम्मद हसनैन।

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान और अफगानिस्तान, मौसम रिपोर्ट,