टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के 2 दिन पहले पाकिस्तान ने खेला सबसे बड़ा दांव, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को दे दी टीम में जगह

By Twinkle Chaturvedi On October 15th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के 2 दिन पहले पाकिस्तान ने खेला सबसे बड़ा दांव, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को दे दी टीम में जगह

पाकिस्तानः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट का सबसे धमाकेदार मुकाबला बारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाला हैं। एक ओर पाकिस्तान (PAKISTAN) ने हाल ही में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम की हैं। वहीं भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं।

लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने अपने टीम में एक बड़ा बदलाव कर दिया हैं। पाकिस्तान ने फखर जमान को ठीक वर्ल्ड कप के शुरू होने के दो दिन पहले टीम में शामिल कर लिया हैं।

फखर जमान की हुई पाकिस्तान टीम में एंट्री

पाकिस्तान के 15 सदस्यीय दल में शामिल खिलाड़ी उस्मान कादिर (USMAN KADIR) दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो चुके हैं। उस्मान को 25 सिंतबर को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद चोट लगी। वह 22 अक्टूबर तक सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उस्मान कादिर को अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया हैं।

उस्मान की जगह पर पाक के खतरनाक खिलाड़ी फखर जमन (FAKHAR ZAMAN) को शामिल किया गया हैं। फखर जमान घुटने की चोट के जूझ रहे थे जिसके चलते वह वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्हें वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ी में जगह मिली थी। लेकिन अब फखर जमान ठीक हो चुके हैं, उस्मान के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया हैं।

फखर और शाहीन जल्द जुडेंगे टीम से

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान अपनी कमर कसती हुई नजर आ रही हैं। शाहीन अफरीदी जो एशिया कप 2022 में पाक की टीम से चोट के चलते नदारत थे वह भी वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। फखर जमान (FAKHAR ZAMAN) जिनका एशिया कप 2022 में प्रदर्शन शानदार था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट के बाद चोटिल हो गए थे।

फखर जमान और शाहीन अफरीदी (SHAHEEN AFRIDI) दोनों ही अपने चोटों से ठीक होने के बाद पाक के खेमे को जॉइन करते दिखेंगे। पाक जल्द ही भारत से वर्ल्ड कप में भिडने से पहले 17 अक्टूबर को इंग्लैंड और 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), असिफ अली, फखर जमन, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार लअहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

रिजर्व खिलाड़ीः मोहम्मद हारिस, शहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी।

 

Tags: उस्मान कादिरी, टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, फखर जमन, बाबर आजम,