IPL 2022, RR vs SRH: एडन मार्क्रम और युजवेंद्र चहल ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में किया बड़ा फेरबदल, इस खिलाड़ी का दावा मजबूत

By SM Staff On March 30th, 2022
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में एडन मार्क्रम और युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा फेरबदल

ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में एडन मार्क्रम (AIDEN MARKRAM)ने आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेलकर अपना नाम ऑरेंज कैप की सूची में दर्ज करा लिया है तो वहीं  राजस्थान रॉयल्स  के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपना नाम दर्जा करा लिया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप के समीकरण को बदल दिया है. तो वहीं  युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लेकर और प्रसिद्ध कृष्णा ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के 2  विकेट झटक कर पर्पल कैप (PURPLE CAP) के समीकरण बदल दिए है.

फाफ डू प्लेसिस को ऑरेंज कैप में मिल रही है इस बल्लेबाज से चुनौती

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में एडन मार्क्रम और युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा फेरबदल

ORANGE CUP PURPLE CUP SRH VS RR IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के कप्तान संजू सैमसन ने ऑरेंज कैप की रैंकिंग में फेरबदल कर दिया है. अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) के सर पर कैप बरक़रार है. लेकिन ईशान किशन महज़ उनसे 7 रन दूर है और वो  कैप की दौड़ में फाफ के ठीक पीछे लगे हुए है.

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) 81 रनों के साथ दूसरे नंबर पर ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार बने हुए है, तीसरे नम्बर पर 57 रनों के साथ एडन मार्क्रम, चौथे नम्बर पर अब संजू सैमसन (SANJU SAMSON) का कब्ज़ा हो चुका है, दीपक हुडा (DEEPAK HOODA) भी  55 रनों के साथ पांचवें नम्बर पर ऑरेंज कैप के दावेदार बने हुए हैं.

कुलदीप यादव को मिल रही है इन गेंदबाजों से चुनौती

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में एडन मार्क्रम और युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा फेरबदल

ORANGE CUP PURPLE CUP SRH VS RR IPL 2022

कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV)  को केकेआर(KKR) ने रिटेन नहीं किया था. उन्हें नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और पहले ही मैच में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT)) ने इस स्पिनर पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और कुलदीप भी 3 विकेट लेकर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. इसी के साथ पर्पल कैप (PURPLE CAP) कुलदीप के सर पर है.

वहीं दूसरे नंबर पर 3  विकटों के साथ ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO), तीसरे नंबर पर अब 3 विकटों के साथ युजवेंद्र चहल, चौथे नम्बर पर 3 विकटों के साथ मोहम्मद शमी (MOHAMMADSHAMI), तो वहीं पांचवें नम्बर पर 3 विकटों के साथ बेसिल थम्पी (BASIL THAMPI) काबिज़ हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, ऑरेंज कैप, कुलदीप यादव, पर्पल कैप, फाफ डू प्लेसिस,