ODI World Cup 2023 खेलने इंडिया आएगी पाकिस्तान की टीम, जानिए किसने ICC को कर दिया है साफ

By Sameeksha dixit On May 20th, 2023
ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान के इंडिया आने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. अब पाकिस्तान के इंडिया आने को लेकर कन्फर्मेशन आया है. बता दें की, हर कोई इंडिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का इंतज़ार कर रहा है. आइए जानते हैं की किसने पाकिस्तान के इंडिया आने पर मोहर लगाई है.

ODI World Cup 2023 का मुकाबला होगा दिलचस्प, जब इंडिया और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है यह बात तो हर कोई जानता है . ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की, वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को शुरू होगा और इसका फाइनल 19 नवंबर को होगा. फाइनल अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) को लेकर पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था की,

यदि भारत उनके प्रस्ताव को खारिज करता है या फिर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिनती है तो वह वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को इंडिया नहीं भेजेगा, लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

100 प्रतिशत है सही खबर, जानिए क्या-क्या पाक मीडिया ने कहा

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है की, , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से पुष्टि की है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करेगी. यह मैच ज्यादा मजेदार होगा क्योंकि, इंडियन मैदान पर पाकिस्तानी टीम उतरेगी.

इस मुकाबले (ODI World Cup 2023) के लिए क्रिकेट के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अभी तो फिलहाल इंडिया में आईपीएल चल रहा है. सभी देशों की टीम आईपीएल में मशरूफ हैं. इसके बाद WTC फाइनल भी 7 जून को होने वाला है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया RR की टीम में जोस बटलर की कामयाबी के पीछे है यशस्वी जायसवाल का हाथ, समझिए मामला

Tags: आईसीसी, टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान, वनडे वर्ल्ड कप 2023,