IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया RR की टीम में जोस बटलर की कामयाबी के पीछे है यशस्वी जायसवाल का हाथ, समझिए मामला

By Akash Ranjan On May 29th, 2022
IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया RR की टीम में जोस बटलर की कामयाबी के पीछे है यशस्वी जायसवाल का हाथ, समझिए मामला

आईपीएल 2022 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे है। यशस्वी ने इस सीजन की शुरुआत से ही टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई है। अब उनकी इस धाकड़ फॉर्म को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। क्रिकबज से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगर यशस्वी इसी फॉर्म को क़ायम रखते है तो उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की है।

बटलर के लिए यशस्वी जायसवाल ने कम किया दबाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा अगर यशस्वी जायसवाल ऐसे ही खेलते रहे तो उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की है। उन्होंने साथ ही शो में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के खेल प्रदर्शन की भी तारीफ की है। क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

“यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 16 रन बनाकर पूरा प्रेशर हटा दिया। उनके इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से बटलर के ऊपर से पूरा दबाव हट गया। यशस्वी जायसवाल की कैमियो पारी काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने बटलर के लिए चीजें आसान कर दीं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो पावरप्ले का फायदा उठाना जानते हैं। हालांकि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो बड़े स्कोर करने होंगे। उन्हें दिखाना होगा कि उनके पास रन बनाने की भूख है।”

यशस्वी जायसवाल का IPL में प्रदर्शन

आईपीएल 2022 के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन खराब रहा था जिस वजह से उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। लेकिन टीम में दोबारा वापसी करने के बाद यशस्वी ने लगातार शानदार खेल दिखाया।

आईपीएल 2022 के 9 मैचों में यशस्वी के बल्ले से अभी तक 26 के औसत और 132.58 के स्ट्राइक रेट से कुल 236 रन निकल चुके है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को उम्मीद रहेगी कि वे गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ भी धाकड़ प्रदर्शन दिखाई और टीम को ट्रॉफी दिलवाए।

Tags: आईपीएल 2022, यशस्वी जायसवाल, वीरेंद्र सहवाग,