NZ vs PAK : टी20 विश्वकप का पहला सेमीफइनल न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को, जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On November 8th, 2022
पाकिस्तान

टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 9 नवम्बर को दोपहर 1: 30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कांटे का होगा और जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।

जब कि हारने वाला यहीं से घर लौट जाएगा। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में कौनसी टीम के हैं जीतने की ज्यादा उम्मीद और कैसा खेलेगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच, आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के इन 4 खिलाड़ियो के साथ अमेरिका ने बनाई अपनी प्लेइंग इलेवन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दिग्गज भी आ रहे हैं नजर

न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

सिडनी का मैदान बल्लेबाजों की जितनी मदद करता है उतनी ही मदद यहां गेंदबाजों को भी मिलती है। यही वजह है कि मैदान पर 150 से ऊपर का कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहता। सिडनी की पिच पर जितनी टीमों ने पहले बल्लेबाजी की है उसका अगर औसत स्कोर देखा जाए तो ये 166 रन है।

जब कि दूसरी इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर सिर्फ 132 रन है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है 180 रन बनाने में कामयाब रहती है तो उसके मैच जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। इस मैदान पर 134 रन का टोटल भी पहले डिफेंड हुआ है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकार्ड्स

गौरतलब है कि, इस टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। इस दौरान किवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। जबकि पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब हुई टीम को भारत के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

भले ही पाक टीम की शुरुआत ख़राब रही हो, लेकिन टीम ने अंत के लगातार 2 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे नतीजा निकला। पाकिस्तान का इस मामले में रिकॉर्ड काफी अच्छा है, 17 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है तो वहीं 11 बार न्यूजीलैंड ने मैच जीता है।

NZ vs PAK : पहले सेमीफाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिएल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

पाक टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हैरिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी।

Tags: टी20 विश्वकप 2022, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, पिच रिपोर्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड,