भारतीय टीम के इन 4 खिलाड़ियो के साथ अमेरिका ने बनाई अपनी प्लेइंग इलेवन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दिग्गज भी आ रहे हैं नजर

By Shadab Ahmad On March 21st, 2022
अमेरिका टीम

अमेरिका टीम (AMERICA TEAM) इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना सिक्का जमाने की तैयारी में है। मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे देशों के पूर्व खिलाड़ियों की मदद से टीम तैयार की जा रही है। इसमें 4 भारतीय क्रिकेटरों के नाम चर्चा में हैं। सर्वाधिक चर्चा अंडर 19 का विश्वकप जिताने वाले खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (UNMUKH CHAND) को लेकर है। साथ ही 7 विदेशी खिलाड़ियों की मदद से अमेरिका टीम (AMERICA TEAM) के तैयार होने की खबर है।

भारत के यह चार खिलाड़ी हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

UNMUKT CHAND

 

अमेरिका टीम (AMERICA TEAM) में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में भारतीय खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार भारतीय खिलाड़ियों पर होगा। यह खिलाड़ी ही टीम की दिशा तय करेंगे। इंटरनेशनल से संंन्यास ले चुके उन्मुक्त चंद (UNMUKH CHAND) अमेरिका टीम (AMERICA TEAM) के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।

इनका साथ आईपीएल में खेले सनी सोहेल (SUNNY SOHAL) पारी की शुरुआत कर सकते है। चौथे या पांचवे डाउन पर विकेटकीपर बल्लेबााज समित पटेल (SMIIT PATEL) को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही सिद्धार्थ त्रिवेदी (SIDHARTHA TRIVEDI) को गेंदबाज के रूप में स्थान मिल सकता है।

अमेरिका टीम में न्यूजीलैंड, श्रीलंका व पाकिस्तान के क्रिकेटर भी होंगे शामिल

अमेरिका (AMERICA) की अब तक जो संभावित टीम है उसमें न्यूजीलैंड, श्रीलंका (SRI LANKA) व पाकिस्तान (PAKISTAN) के क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। इसमें न्यूजीलैंड के आलराउंडर रहे कोरी एंडरसन (KORI ANDERSON) हो सकते हैं। इसके साथ ही श्रीलंका के शेहान जयसूर्या (SHEHAN JAYSURYA) व पाकिस्तान के समी असलम (SAMI ASLAM) को जगह मिल सकती है। सब मिलाकर 7 विदेशी क्रिकेटरों से अमेरिका टीम (AMERICA TEAM) बनने की संभावना है। हालांकि इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। टीम की घोषणा के खिलाड़ियाें यही नाम सामने आने की संभावना है।

यह है अमेरिका टीम की संभावित टीम….

सनी सोहेल, उन्मुक्त चंद, समी असलम, स्मित पटेल, शेहान जयसूर्या, कोरी एंडरसन, इयान हॉलैंड, डेन पीड्ट, कैमरून स्टीवनसन, जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी.

 

Tags: अमेरिका क्रिकेट टीम, उन्मुक्त चंद, कोरी एंडरसन,